

एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक को रेस्टोरेंट रिव्यू देने के बहाने झांसा देकर हजारों रूपये की ठगी कर ली गई। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर ठगी ( सोर्स- इंटरनेट )
बरेली: थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव के एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक को एक फर्जी चैनल के जरिए रेस्टोरेंट रिव्यू देने के बहाने झांसा दिया गया और 23,500 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत नवाबगंज थाने के साथ-साथ साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़ित अंकित सक्सेना ने बताया कि 8 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें एक रेस्टोरेंट को ऑनलाइन रिव्यू देने की बात कही गई। बदले में हर रिव्यू के लिए 205 रुपये देने का वादा किया गया। उन्हें बताया गया कि दिन में कम से कम 10 रिव्यू देने होंगे। शुरुआत में यह प्रक्रिया सामान्य लगी और अंकित ने इसे एक फ्रीलांस काम समझकर स्वीकार कर लिया।
इसके बाद उन्हें एक कथित चैनल से जोड़ने की बात कही गई, जहां और अधिक रिव्यू कार्य दिए गए। इसी क्रम में उन्हें एक विशेष "टास्क" पूरा करने के लिए 23,500 रुपये जमा करने को कहा गया, जिसके बाद उन्हें बड़ी धनराशि लौटाने का भरोसा दिलाया गया। अंकित ने 10 मई को यह राशि अपने खाते के माध्यम से भेज दी। लेकिन जब तय धनराशि नहीं आई और आरोपितों से संपर्क करना असंभव हो गया, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
जैसे ही उन्हें शक हुआ, उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपने खाते पर होल्ड लगवा दिया, जिससे आगे कोई और नुकसान न हो। इसके बाद अंकित ने नवाबगंज थाना और साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है।
रेस्टोरेंट रिव्यू देने के बहाने झांसा देकर हजारों रूपये की ठगी, जानें पूरा मामला
साइबर थाना पुलिस का कहना है कि इस तरह की ऑनलाइन ठगियां बढ़ती जा रही हैं और लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें।
No related posts found.