Amethi News: भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर अलर्ट मोड ,सभी डॉक्टरो की छुट्टियां हुई रद्द 

अमेठी में ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सको की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 May 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

अमेठी :  उत्तर प्रदेश के अमेठी में ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए जिले के सभी चिकित्सको की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सीएमओ ने सभी डॉक्टरो को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए है।इसके साथ ही जिला अस्प्ताल में वेंटिलेटर युक्त 10 बेड को आरक्षित किया गया है जबकि सभी सीएचसी पर पांच पांच बेड को आरक्षित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जिले के 61 चिकित्सक,84 स्टाफ नर्स और 62 फार्मासिस्ट है जिन्हें स्टैंडबाय पर रखा गया है।

मुख्यालय पर रहने के सख्त निर्देश

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की शुरुवात हो गई है ऐसे में किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से एलर्ट मोड में आ चुका है।जिले के अस्पतालों में तैनात सभी डॉक्टरो की छुट्टियों को रद्द करके उन्हें वापस बुला लिया गया है इसके साथ ही उन्हें जिला मुख्यालय पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए है।

इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में वेंटिलेटर

सीएमओ अंशुमान सिंह के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए जिला अस्प्ताल में वेंटिलेटर युक्त 10 बेड और सभी सीएचसी पर पांच पांच बेड को आरक्षित किया गया है जिससे कि घायलो का समुचित इलाज किया जा सके।जिले के 61 चिकित्सक,84 स्टाफ नर्स और 62 फार्मासिस्ट है जिन्हें स्टैंडबाय पर रखा गया है।सीएमओ अंशुमान सिंह ने कहा हम पूरी तरह से एलर्ट मोड में है।डॉक्टरो की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है और छुट्टी पर गए डॉक्टरो को वापस बुलाकर मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए है।जिला अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त 10 बेड को आरक्षित कियाया गया है।

कई शहरों को निशाना

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव चरम पर है। पाकिस्तान ने एक बार फिर  से शनिवार को भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। ऐसे में भारत की सेना ने इस प्रयास को नकाम किया। जानकारी के मुताबिक,  भारत नें इसके जवाब में 4  प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया है।

Barabanki Crime: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाही, 30 हजार की चायपत्ती की जब्त

Barabanki News: रास्ता पटाई को लेकर 2 पक्षों में बवाल, मारपीट में 5 घायल

Barabanki News: 709 पुराने मामलों को निपटाकर प्रदेश में अव्वल बना जिला, पढ़ें पूरी खबर

 

Location : 

Published :