

अलीगढ़ के जवां थाना इलाके के मोहल्ला अहेरिया में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक युवक को घर से खींचकर चाकुओं से गोदा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और इलाके के लोग थाने पर इकट्ठा होकर न्याय की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
अलीगढ़: अलीगढ़ के जवां थाना इलाके के मोहल्ला अहेरिया में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा एक युवक को घर से खींचकर चाकुओं से गोदा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और इलाके के लोग थाने पर इकट्ठा होकर न्याय की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सैकड़ों लोग थाने का घेराव कर कार्रवाई की जोरदार मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक की मां ने कहा कि “बेटे की लाश के बदले लाश चाहिए।” मृतक के चचेरे भाई गोविंद ने भी इस घटना की निंदा की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।