शराबियों की गली में आधी रात को ऐसा क्या करने पहुंचे अलीगढ़ एसएसपी? जिसकी पूरे यूपी में हो रही चर्चा

अलीगढ़ में SSP नीरज जादौन ने सादी वर्दी में शराब वाली गली में अचानक छापेमारी की। शराबियों ने उन्हें पहचान न पाने पर उल्टा हड़का दिया, लेकिन SSP की पहचान बताते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया और नगर निगम ने पूरा सामान हटवाया। दुकानों पर कार्रवाई और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 November 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

Aligarh: शहर में मंगलवार रात उस समय हंगामा मच गया, जब SSP नीरज जादौन खुद सादी वर्दी में शराब वाली गली में अचानक पहुंच गए। तस्वीर महल चौराहे के पास स्थित महज 20 फीट चौड़ी इस गली में रोजाना खुलेआम शराब परोसे जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ने के बाद SSP ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया। लेकिन जैसे ही SSP ने शराबियों की टेबल से बोतल उठाई, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान न पाने के कारण उल्टा हड़काने की कोशिश कर डाली।

एसएसपी बिना किसी सुरक्षा घेरे के गली में पहुंचे

घटना रात लगभग 8 बजे की है। SSP नीरज जादौन अपनी सरकारी गाड़ी से बिना किसी सुरक्षा घेरे के गली के पास पहुंचे। गाड़ी को उन्होंने कुछ दूरी पर रुकवाया और खुद पैदल ही शराब के ठिकानों की ओर बढ़ गए। उस समय गली में देसी, अंग्रेजी और बीयर की दुकानों के बाहर दर्जनों लोग खुलेआम शराब पी रहे थे। यह गली SSP ऑफिस के ठीक सामने होने के चलते अराजक गतिविधियों को लेकर सवाल भी उठ रहे थे।

SSP ने बिना पूछे शराब की बोतल उठाई

जैसे ही SSP ने बिना कुछ बोले शराबियों की टेबल पर रखी बोतल और गिलास उठाने शुरू किए, शराब पी रहे लोग भड़क गए। एक शराबी ने तीखे शब्दों में कहा-
"मैं अपनी शराब पी रहा हूं, कौन होते हैं आप मेरी बोतल उठाने वाले?"

"नीरज जादौन…तुम्हारे शहर का SSP"

शराबियों को यह अंदाज़ा नहीं था कि सामने खड़े व्यक्ति जिले के SSP हैं। कुछ लोगों ने SSP को घेरकर बदतमीजी भी शुरू कर दी। तब SSP ने शांत लेकिन सख्त लहजे में जवाब दिया- "नीरज जादौन…तुम्हारे शहर का SSP"

चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: जिन 3 लकड़ियों को ढूंढ़ा गली-गली, वे वाराणसी में 9 दिन बाद मिली, जानें पूरा मामला

मौके पर मच गया हंगामा

जैसे ही यह नाम गली में गूंजा, माहौल पूरी तरह बदल गया। जो लोग कुछ पल पहले दबंगई दिखा रहे थे, वही गिलास और बोतलें छोड़कर जान बचाने के लिए भागने लगे। दुकानदारों ने शटर गिराने शुरू कर दिए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए SSP ने तुरंत फोन कर CO सर्वम सिंह और पुलिस फोर्स को बुलाया। कुछ ही मिनटों में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने खुले में शराब पिलाने वाले और थड़ी-छपरी पर अवैध रूप से शराबनुमा स्टॉल चलाने वाले कुल 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने करवाई जिले की सफाई

इसके बाद SSP ने नगर निगम टीम को बुलाकर पूरे इलाके की सफाई कराई। गली में लगी टेबल, बेंच, स्टॉल और डीप फ्रीजर को मौके पर ही ट्रक में लादकर निगम कार्यालय भेज दिया गया। SSP ने संबंधित दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और मौके पर ही अवैध दुकानें बंद कराई गई।

संबंधित दुकानों के लाइसेंस रद्द होंगे

SSP नीरज जादौन ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि तस्वीर महल चौराहे की गली में हर शाम अवैध तरीके से शराब परोसी जाती है और यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसी कारण उन्होंने अचानक छापेमारी की। उन्होंने कहा, "खुले में शराब पिलाए जाने पर कार्रवाई की गई है। संबंधित दुकानों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की रिपोर्ट DM को भेजी जाएगी।"

जिले और यूपी में चर्चा

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने SSP की सराहना की और कहा कि रोजाना शाम से रात तक इस गली में माहौल खराब रहता था, जिससे राहगीरों और परिवारों को परेशानी होती थी। अब लोगों को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में पूरी तरह से अराजकता खत्म होगी।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 26 November 2025, 2:07 PM IST