हवेली पर कब्जे की साज़िश? फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ मां संग पहुंचे डीएम कार्यालय; फैन्स की उमड़ी भीड़

अलीगढ़ में अभिनेता चंद्रचूड़ अपनी पुश्तैनी हवेली और प्रॉपर्टी पर कथित अवैध कब्जे के प्रयास का आरोप लगाते हुए मां के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम संजीव रंजन को पूरी जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

Aligarh: मशहूर फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ इन दिनों एक गंभीर पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने आरोप लगाया है कि उनके ही परिवार के कुछ सदस्य उनकी पुश्तैनी हवेली और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस विवाद के समाधान की मांग को लेकर अभिनेता मंगलवार को अपनी वृद्ध मां के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम संजीव रंजन से मुलाकात के दौरान चंद्रचूड़ ने पूरे मामले का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा संजोई गई संपत्ति आज आंतरिक पारिवारिक राजनीति और गलत मंशा के चलते खतरे में है। अभिनेता ने दावा किया कि कई बार समझाने और बातचीत की कोशिशों के बावजूद मामले की स्थिति बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें प्रशासन की शरण लेनी पड़ी।

डीएम ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

डीएम संजीव रंजन ने अभिनेता की बात गंभीरता से सुनते हुए मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अगर किसी प्रकार का अवैध कब्जा या धोखाधड़ी पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी की डेट फिक्स! क्रिकेटर के भाई ने तोड़ी चुप्पी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ी भीड़

इस दौरान डीएम कार्यालय में एक दिलचस्प माहौल देखने को मिला। जैसे ही कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को पता चला कि अभिनेता चंद्रचूड़ मौजूद हैं, लोग उनसे फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े। कई फरियादी, जो अपनी समस्याएं लेकर आए थे, वे भी अभिनेता के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। अभिनेता ने भी सहजता से सभी के साथ फोटो खिंचवाए, जिससे कार्यालय में कुछ समय के लिए एक अलग ही हलचल बनी रही।

एक्टर की मां ने प्रशासन से लगाई गुहार

चंद्रचूड़ की मां ने भी प्रशासन से गुहार लगाई कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए संपत्ति पर हो रहा विवाद जल्द से जल्द सुलझाया जाए, ताकि उनका परिवार शांति से रह सके। उन्होंने कहा कि घर के लोग ही अगर अपनों के खिलाफ हो जाएं, तो स्थिति अत्यंत दुखद हो जाती है। बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा, “मैं बस न्याय चाहता हूँ। यह हवेली सिर्फ एक संपत्ति नहीं, हमारे पूर्वजों की धरोहर है। मैं चाहता हूं कि इसके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो।”

Gorakhpur Theft Case: हरपुर बुदहट पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के आभूषणों संग शातिर चोर गिरफ्तार

डीएम कार्यालय में हुई यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली। प्रशासन अब इस विवाद की जांच में जुट गया है। वहीं, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है कि पर्दे पर कठिन चुनौतियों को निभाने वाला अभिनेता वास्तविक जीवन में भी एक बड़े संघर्ष से गुजर रहा है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 3 December 2025, 6:46 PM IST