Aligarh: मेडिकल रोड पर ऐस प्लाजा में आग का तांडव, कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल रोड स्थित ऐस प्लाजा बिल्डिंग के चौथे माले पर बने फ्लैट में भीषण आग लग गई। चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 December 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

Aligarh: शहर के बीचों-बीच अचानक उठती लपटें, धुएं से घिरा आसमान और नीचे जमा दहशत से भरे लोग। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गुरुवार को ऐसा ही खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब मेडिकल रोड स्थित ऐस प्लाजा बिल्डिंग के चौथे माले पर बने एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई।

मेडिकल रोड स्थित ऐस प्लाजा का मामला
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित ऐस प्लाजा बिल्डिंग की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथे माले पर बने फ्लैट से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगीं, जिससे आसपास के लोग सहम गए।

सूचना मिलते ही हरकत में फायर ब्रिगेड
आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। तंग इलाके और ऊंची बिल्डिंग होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

किराएदार की लापरवाही बनी वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह किराएदार की लापरवाही हो सकती है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि घरेलू उपकरण या बिजली से जुड़ी किसी चूक के कारण आग भड़की। पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

आसपास के इलाकों में मचा हड़कंप
ऐस प्लाजा बिल्डिंग में आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के घरों और दुकानों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और किसी बड़े हादसे की आशंका में इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

Unnao Rape Case Video: मुख्यारोपी कुलदीप सेंगर की जमानत पर दिल्ली में उबाल, हाईकोर्ट के खिलाफ नारी शक्ति का हंगामा

जनहानि नहीं, लेकिन नुकसान का अंदेशा
इस आग की घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। हालांकि फ्लैट में रखा घरेलू सामान और इंटीरियर को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

हालात पर काबू, जांच जारी
दमकल विभाग की तत्परता से आग को पूरी तरह काबू में कर लिया गया है। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं, लेकिन यह घटना एक बार फिर ऊंची इमारतों में सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 26 December 2025, 3:50 PM IST