

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है।
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने नदियों की सफाई, केजीएमयू की स्थिति, उद्योगों की बिक्री और सामाजिक एकता जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गोमती नदी की हालत को लेकर अखिलेश ने कहा, "बीजेपी ने नदियों को साफ नहीं किया, बल्कि बजट का सफाया कर दिया है।" उन्होंने कहा कि गोमती आज गंदी है, क्योंकि पैसा तो साफ कर दिया गया लेकिन नदी नहीं।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) का उल्लेख करते हुए कहा, "केजीएमयू न केवल देश बल्कि दुनिया का प्रतिष्ठित संस्थान है। अगर समाजवादी सरकार बनती है, तो हम इसे दुनिया का बेस्ट इंस्टीट्यूशन बनाएंगे और गरीबों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।"
अखिलेश ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि "उद्योग और कारोबार में आपातकाल जैसा माहौल है।" उन्होंने कहा कि, "बड़ी-बड़ी संस्थाओं को सस्ते में अपने लोगों को बेचा जा रहा है। हमने पढ़ा है कि एक बड़ी संस्था बिकने जा रही है। जब कारोबार बढ़ेगा, उद्योग लगेंगे तभी जनता का जीवन सुधरेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।"
सामाजिक एकता की बात करते हुए सपा प्रमुख ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) मॉडल का समर्थन दोहराया और कहा कि, "हम समाज में एकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग उपेक्षित, अपमानित और पीड़ित हैं, उन्हें साथ लाने का कार्य PDA के माध्यम से हो रहा है।"
इसके अलावा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, वही पंडित है। चाहे वह दलित हो या पिछड़ा, कथा पढ़ने का अधिकार सभी को है।"
समाजवादी पार्टी लगातार इन बिंदुओं के माध्यम से बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है और आगामी चुनावी रणनीति में इन्हीं सामाजिक व आर्थिक मुद्दों को हथियार बनाने की तैयारी में है।
धार्मिक आयोजन में बजाए अश्लील या भड़काऊ गाने तो होगा ये हाल, मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
Raebareli Missing Case: पत्नी से हुआ झगड़ा, अचानक लापता हुआ युवक, तलाश में लगी पुलिस व गोताखोर