

रायबरेली में पत्नी से झगड़ा करके एक शादीशुदा युवक लापता हो गया पुलिस व गोताखोर उसकी तलाश में लगे हैं। घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
मौके पर पुलिस और ग्रामीण
Raebareli: रायबरेली के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासों गंगा पुल से लालगंज का रहने वाला एक शादीशुदा युवक लापता हो गया। परिजन उसकी गंगा नदी के कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 साल का सुमित सोनी पुत्र किस्मत चंद सोनी जो की लालगंज कस्बे का रहने वाला है बीती शाम पत्नी से नाराज होकर घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने बताया कि अभी डेढ माह पहले सुमित की शादी हुयी थी । देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। रात भर उसे ढूंढा गया। आज सुबह गंगा नदी के पुल पर संदिग्ध हालत में उसकी बाइक बरामद हुई है।
परिजन गंगा नदी में आत्महत्या करने आशंका जाता रहे हैं। परिजन स्टीमर से गंगा नदी में उसकी तलाश करने में जुटे हुए हैं परिजनों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी गोताखोर की व्यवस्था नहीं की गई। सूचना पाकर काफी संख्या में लोग गंगा नदी के पुल पर एकत्रित हो गए परिजनों की मांग है कि एसडीआरएफ की टीम बुलाकर तलाश की जाए।
युवक के जीजा नाथ कुमार सोनी ने बताया कि रात में पत्नी से विवाद के बाद उनका साला सुमित घर से अचानक मोटरसाइकिल लेकर गायब हो गया। रात भर उसे ढूंढा गया लेकिन वह नही मिला। सुबह फिर उसकी तकाश की गई तो उसकी मोटर साइकिल गंगा पुल पर मिली। उन्हें आशंका हुई कि जरूर उसने गंगा में कूदकर आत्महत्या की है। प्रशासन को बताया गया। बगल में ही पुलिस चौकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नही मिली। गोताखोर भी नही आये। वे मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनके साले की तलाश की जाए।
इसी बीच नाराज लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बावजूद लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग पर एकत्रित होकर नारेबाजी भी की। वहीं सीओ लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस मौके पर युवक की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ और गोताखोर लगा दिए गए हैं। अन्य संभावना को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है।