धार्मिक आयोजन में बजाए अश्लील या भड़काऊ गाने तो होगा ये हाल, मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

मोहर्रम, सावन और काँवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये जिले के अफसर जुट गये हैं। ऐसे में धार्मिक आयोजन में बजाए गए अश्लील या भड़काऊ गाने तो ये हाल हो सकता है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 30 June 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

कन्नौज: मोहर्रम, सावन और काँवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये जिले के अफसर जुट गये हैं। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने रविवार को इसे लेकर केंद्रीय शांति समिति के बैठक बुलाई. बैठक में धर्मगुरुओं से त्योहारों को लेकर बात की गयी। एसपी विनोद कुमार के साथ मौजूद डीएम ने भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की और शांति समिति के सदस्यों से सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम, आषाढ़ी पूर्णिमा, सावन माह आरम्भ एवं कांवड़ यात्रा आदि त्योहारों के मद्देनज़र जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   डीएम ने कहा कि 27 जून से मोहर्रम प्रारंभ होकर 6 जुलाई तक, 10 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा और 11 जुलाई से 9 अगस्त तक सावन माह चलेगा। उन्होने सभी पर्वों को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाये जाने की बात कहते हुये कहा पूर्व की भांति जनपद की साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम बनी रहे। एसपी ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी धार्मिक आयोजन के दौरान अश्लील या भड़काऊ गाने न बजाए जाएं। जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे और किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति न बन सके। उन्होने यह भी कहा की अगर कहीं भी माहौल खराब करने वाला कृत्य सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी अमल में लायी जाए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण..

डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताजियों की ऊंचाई निर्धारित सीमा में रखा जाए, यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। खासकर बिजली के तारों, ट्रैफिक और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। कांवड़ यात्रा और श्रावण माह के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा की दृष्टि से पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य सेवा, ट्रैफिक नियंत्रण आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित के लिये भी डीएम ने कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष प्लान तैयार कर आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन करने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दी हुये कहा की कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर की टीम बनाकर तहसील के कंट्रोल रूम में बैठाया जाए, जिससे सूचना मिलने पर समय से चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Location : 

Published :