

आगरा में मारपीट और हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर मारपीट वाले वीडियो डालने वालों पुलिस ने कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
आगरा: जनपद में सार्वजनिक जगह पर झगड़ा करते हुए व अवैध असलाह से फायरिंग कर लोगों में भय उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल घटना 20 तारीख की है जिसमें पीटर इंग्लैंड शोरूम के सामने सौदागर लाइन क्षेत्र में लगभग 7 से 8 मोटरसाइकिल सवार 15 से 20 अज्ञात लड़कों के द्वारा लड़ाई झगड़ा करते हुए रास्ते को रोककर एक दूसरे से मारपीट की गई, इसी दौरान उनमें से किसी के द्वारा तमंचा लहरा कर पर फायरिंग की गई, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया और लोगों में भय की स्थिति बन गई, इस मामले को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया गया था, अब आगरा की थाना सदर बाजार पुलिस टीम सर्विलांस व एसओजी टीम नगर जोन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। घटना के संबध में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, चिन्मय जरारी नाम के अभियुक्त के द्वारा यह पूरी घटना कारित की गई थी, वहीं पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि वह बाहर से अवैध असलाह मांगते थे फिर क्षेत्र में भौकाल बनाने के लिए उसका उपयोग करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मामले को लेकर आरोपी के तीन अन्य साथी जो कि अवैध असलाहों की तस्करी करते थे मिलाकर कुल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने सीडीओ ग्राउंड से गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से चार अवैध तमंचा जो जिंदा कारतूस कर मोबाइल फोन एवं 1160 रुपए नगद बरामद हुए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दिया उनका कहना है कि पुलिस से लगातार अवैध असलाहों की खरीद फरोख्त व तस्करी करने वाले व फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है, पुलिस ने पूर्व में भी ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, अब पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में पुलिस ने चार गिरफ्तारियां तो कर ली लेकिन जिस तहर से जनपद में फायरिंग की घटनाए लगातार बढ़ रही है वो कही ना कही क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान जरुर खड़ा कर रही हैं।