

ताजनगरी आगरा में एक बार फिर गोलीकांड से दहशत फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना शाहगंज, आगरा
आगरा: ताजनगरी आगरा में बढ़ता क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के चौकी सराय ख्वाजा के 12 बीघा नरीपुरा का है, जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर ही फायरिंग कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एसीपी मयंक तिवारी मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे एक ही हफ्ते के अंदर फायरिंग की ये चौथी वारदात है, जिसने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर कई सवालियां निशान खड़े कर दिये हैं।
रेस्टोरेंट में काम करने युवक की हत्या
ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार देर रात तीन हमलावरों ने वहां काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को गोलीबारी के दौरान बचाने आए दूसरे युवक पर भी फायरिंग कर घायल कर दिया। इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस वारदात को शिल्पग्राम के निकट स्थित शाहिद अली के रेस्टोरेंट पर बुधवार रात करीब बारह बजे अंजाम दिया गया। रेस्टोरेंट में शाहिद अली का रिश्तेदार नुनिहाई निवासी 27 वर्षीय गुलफाम काम करता था।
ऑटो चालक पर फायरिंग
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में ऑटो से गाड़ी टकराने पर दोनों पक्षों में इस कदर विवाद हो गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान गाड़ी चालक ने गाड़ी ऑटो से टकराने के बाद मारपीट के बाद ऑटो चालक को गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के आने पर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जूस पी रहे युवक पर फायरिंग
सिकंदरा थाना क्षेत्र, देवीराम के पास बदमाश ने जूस पी रहे युवक पर फायरिंग की थी।