आगरा: फतेहाबाद-बाजिदपुर रोड पर कैंटर और ईको कार की भीषण टक्कर, पति-पत्नी की मौत; मचा कोहराम

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कैंटर और ईको कार की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि फरार कैंटर चालक की तलाश जारी है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Updated : 4 October 2025, 1:01 PM IST
google-preferred

Agra: थाना फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। देर रात लगभग 1:30 बजे फतेहाबाद-बाजिदपुर रोड पर तेज रफ्तार कैंटर और एक ईको कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ईको कार तेज रफ्तार कैंटर से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने टक्कर की तेज आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।

Agra Crime News: आगरा का सनसनीखेज मामला; सिपाही का शव शनिवार मिला ओवर ब्रिज पर

घायलों और मृतकों की पहचान

घटना के तुरंत बाद थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी घायलों को फतेहाबाद सीएचसी (Community Health Center) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रीमती रेखा (पत्नी श्री सुभाष) और श्री सुभाष (पुत्र वीर सिंह), निवासी खुर्जा धनखड़, जिला बुलंदशहर, को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो अन्य कार सवारों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Agra Accident

कैंटर और ईको कार की जोरदार टक्कर

पुलिस कार्रवाई और जांच

हादसे के बाद फतेहाबाद पुलिस ने दोनों वाहनों को दुर्घटना स्थल से हटाकर सड़क यातायात को बहाल किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई और अन्य वैधानिक प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। फरार कैंटर चालक की तलाश में पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सभी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी और राहत कार्य में सहायता की। क्षेत्र में इस हादसे को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

Agra News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: 13 युवक उटंगन नदी में डूबे, पूरे गांव में मचा कोहराम

सड़क सुरक्षा की गंभीर चुनौती

फतेहाबाद-बाजिदपुर रोड पर हुई इस भीषण दुर्घटना ने एक परिवार को उजाड़ दिया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे शीघ्र ही फरार कैंटर चालक को पकड़कर न्याय दिलाएं और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाएं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 4 October 2025, 1:01 PM IST

Advertisement
Advertisement