काफी जद्दोजहद के बाद लगाई गई अंबेडकर की नई मूर्ति, दो महिलाओं समेत दस गिरफ्तार

महराजगंज में भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति लगवा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के थाना घुघली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमोढ़ा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को अराजक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने इस कृत्य को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिले ताजा अपडेट के अनुसार, काफी जद्दोजहद के बाद, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की नई मूर्ति लगा दी गई है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।

गौरतलब है कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0233/25 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 299 (गैर इरादतन हत्या की तैयारी से जुड़ी धारा, संदिग्ध प्रयोजन में इस्तेमाल) में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संभावित संदिग्धों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

वहीं, अमोढ़ा गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। पुलिस अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। माहौल को नियंत्रित करने और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है।

नई मूर्ति लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ

प्रशासन ने खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई डॉ. अंबेडकर प्रतिमा मंगवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे मूर्ति की पुनः स्थापना की अनुमति नहीं देंगे। उनका कहना है कि यह केवल एक मूर्ति खंडन का मामला नहीं, बल्कि यह घटना उनके सम्मान और समाज की एकता पर हमला है।

ग्रामीणों ने सौंपी तहरीर

ग्राम प्रधान शैलेश पटेल पुत्र सीताराम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने घुघली थाने में सामूहिक रूप से एक लिखित तहरीर सौंपी। इस तहरीर में परकेशा, जानकी, कुसमावत, मुराली, परसन, तिलक, रामनरेश, सुनीता, रेनू, निर्मला, सुरजा, अंब्रेश, गनेश, जगदीश कुमार, रमेश कुमार, अनिल कुमार, अनूप कुमार, रंजीत, हरिश्चंद्र, जगराज, आशीष, ईश्वर, धर्मेंद्र, वरुण कुमार, राममिलन और राजेश सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। सभी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर सजा दिलाई जाएगी। साथ ही जनता से अफवाहों से बचने और प्रशासन पर भरोसा रखने की अपील की गई है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। अब तक तकरीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Location : 
  • maharajganj

Published : 
  • 15 June 2025, 3:41 PM IST

Advertisement
Advertisement