हरिद्वार में युवा कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, कहा- लोकतंत्र और संविधान पर मंडरा रहा खतरा
हरिद्वार में युवा कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें पुतला दहन और निखिल सोदाई द्वारा मुंडन शामिल था। उनका आरोप है कि आयोग की कार्यशैली से लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं। युवा कांग्रेस ने भाजपा पर भी वोट चोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि आयोग ने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।