महराजगंज के अमोढ़ा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित, हिरासत में कई लोग, जानें पूरा मामला

महराजगंज में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोढ़ा गांव में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि एक बेहद संवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। जहां अराजक तत्वों ने गांव में स्थापित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसके साथ ही वहीं स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा से भी छेड़छाड़ की गई है। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे। वहीं नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका साफ कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक न तो प्रतिमा की मरम्मत की जाएगी और न ही पुनः स्थापना की अनुमति दी जाएगी। ग्राम प्रधान शैलेश पटेल ने थाने में तहरीर दी है और बताया कि गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर इस अवधि में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सड़क जाम, धरना और प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया

घटना के संबंध में घुघली थाना अध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

वहीं एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम गांव में डेरा डाले हुए है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस मामले में सिर्फ गिरफ्तारी नहीं बल्कि कड़ी सजा की भी मांग करेंगे। फिलहाल, मौके पर शांति बहाली है।

Location :