एसीएमओ का छापा: बिना रजिस्ट्रेशन चल रही एक पैथालॉजी सील, दूसरे पर ताला

पनियरा नगर पंचायत में एसीएमओ विरेन आर्या की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बिना पंजीकरण संचालित दो पैथालॉजी सेंटर्स पर कार्रवाई करते हुए एक को सील किया गया, जबकि दूसरी पर ताला लगाकर चाबी जब्त कर ली गई।

महराजगंज: नगर पंचायत पनियरा में शनिवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी सेंटर्स पर शिकंजा कसा। एसीएमओ विरेन आर्या ने टीम के साथ छापेमारी कर बड़वार रोड स्थित एक पैथालॉजी को सील कर दिया, जबकि ब्लॉक के समीप स्थित दूसरी पैथालॉजी पर ताला बंद कर उसकी चाबी अपने कब्जे में ले ली। इस अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी की खबर मिलते ही आसपास संचालित अन्य पैथालॉजी सेंटर्स के संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए।

ताला बंद कर चाबी जब्त

एसीएमओ विरेन आर्या ने बताया कि जांच के दौरान बड़वार रोड पर स्थित विनायक पैथालॉजी बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित पाई गई, जिस पर तत्काल सीलिंग की कार्रवाई की गई। वहीं, ब्लॉक के बगल में स्थित इनाया पैथ केयर कलेक्शन सेंटर भी बिना पंजीकरण के चल रहा था, जिस पर ताला बंद कर चाबी जब्त कर ली गई है।

स्वास्थ्य विभाग के नियमों का गंभीर उल्लंघन

उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण पैथालॉजी का संचालन स्वास्थ्य विभाग के नियमों का गंभीर उल्लंघन है और इससे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता है। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Sonbhadra: बीपैक्स कचनरवा केन्द्र में प्रभारी की मनमानी से किसान परेशान, धान खरीदी में अनियमितता का आरोप

अभिलेखों की जांच

छापेमारी के दौरान एसीएमओ के साथ वरिष्ठ सहायक सुनील उपाध्याय, नीतीश वर्मा और सलाहकार आदित्य पाण्डेय भी मौजूद रहे। टीम ने आवश्यक अभिलेखों की जांच की और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में बड़े अफसरों की कुर्सी हिली: एक झटके में 18 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें किसको कहां भेजा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिना रजिस्ट्रेशन दर्जनों पैथालॉजी सेंटर्स संचालित हो रहे हैं, जो मरीजों को गुमराह कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को जनता ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अवैध सेंटर्स पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 January 2026, 8:21 PM IST

Advertisement
Advertisement