

यूपी के सोनभद्र जनपद से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां मोहर्रम जुलूस के दौरान तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
Sonbhadra: जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे बभनी बाजार चौराहे पर उस समय हुआ, जब मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अम्बिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने जुलूस में शामिल किनारे खड़े दो स्थानीय लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान गया सुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद (55 वर्ष) और शिवरतन पुत्र पुरुषोत्तम (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों बभनी कस्बे के निवासी हैं।
टक्कर के बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद दुर्घटना करने वाली इनोवा गाड़ी मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की, तो चालक तेजी से गाड़ी भगाकर निकल गया। इससे लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित भीड़ ने बभनी बाजार चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लगभग एक घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि फरार वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
प्रभारी निरीक्षक पाल ने बताया, स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। स्थानीय लोगों से बातचीत कर जाम हटवाया गया है। दुर्घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान हो सके।
इस घटना को लेकर स्थानीय सामाजिक संगठनों व जुलूस कमेटियों ने भी नाराजगी जताई है। हालांकि, मोहर्रम जैसे धार्मिक अवसर पर हुई यह दुर्घटना न केवल अफसोसजनक है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस फरार वाहन और चालक की तलाश में जुटी है, जबकि घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।