प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने बांधकर की पिटाई, जानें पूरा मामला

बागपत जिले के पुराना कस्बा इलाके में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक परिजनों के गुस्से का शिकार हो गया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 23 June 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पुराना कस्बा इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक परिजनों के गुस्से का शिकार हो गया। मामला तब और गरमा गया जब युवक की रस्सियों से बंधी हालत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शामली जिले के वसीम नामक युवक के साथ हुई। जानकारी के अनुसार, वसीम अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बागपत के पुराना कस्बा स्थित उसके घर गया था। उस समय लड़की के भाई की हल्दी की रस्म चल रही थी। जैसे ही घरवालों को वसीम की मौजूदगी की भनक लगी, उन्होंने उसे पकड़ लिया और फिर मारपीट शुरू कर दी।

लोगों ने जमकर पीटा

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने वसीम को लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पीटा। इसके बाद उसकी गर्दन, हाथ और पैर रस्सियों से बांध दिए गए। युवक जमीन पर पड़ा रहा और बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा। वसीम का दावा है कि उसे जबरन घर के अंदर खींचकर लाया गया और झूठे आरोप में फंसाया गया है।

पुलिस विभाग में हलचल

इतना ही नहीं, लड़की को भी परिजनों ने एक कमरे में बंद कर दिया और किसी से मिलने नहीं दिया। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई। वीडियो में युवक की दर्दनाक स्थिति और लोगों की भीड़ साफ देखी जा सकती है।

मामले की गंभीरता से जांच

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को परिजनों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और लड़की के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

घटना को लेकर नाराजगी

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :