

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां दो साल की बच्ची का संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
दो वर्षीय बच्ची की मौत (सोर्स- इंटरनेट)
गोला गोकर्णनाथ खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर में एक दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें कि परिजनों ने बच्ची के शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।
शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस की घटना की जानकारी मिली वह तुरंत गांव गई। बता दें कि पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा और मामला निपटा दिया। जिसके बाद यह मामला और बढ़ गया।
ये है पूरा मामला
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर में आकाश पुत्र रामकिशोर की दो साल की पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव में चर्चा शुरू हो गई। तो आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में चर्चा है कि बच्चे खेल रहे थे कि खेल खेल में बच्चों ने नाली में मिट्टी भर दी। जिसे लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी ही बच्ची की पिटाई कर दी और पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण बताते हैं कि शव को बिना कफ़न के आनन फानन में ही दफन कर दिया गया।
पुलिस ने बताई मौत की दूसरी कहानी
इधर पुलिस अपनी ही कहानी बता रही है। पहले तो थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने घटना की जानकारी से ही इनकार कर दिया। फिर बता रहे हैं कि बच्ची की मौत चारपाई से गिरने से हुई है। अगर चारपाई से बच्ची को चोट लगी तो उसे किस अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम में सब साफ हो जाता, इसलिए पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। यह सवाल गांव में इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
घटना पर सीओ गवेन्द्र पाल गौतम का बयान
सीओ गवेन्द्र पाल गौतम का कहना है कि गांव में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा। जब उन्हें बताया गया कि थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ही नहीं है तब वह चुप्पी साध गए।