देवरिया में बड़ा हादसा: सड़क किनारे खड़ी चार पहिया गाड़ियों को कुचला, पोकलेन ने मचाया तांडव

देवरिया जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू पोकलेन मशीन ने सड़क किनारे खड़ी चार पहिया गाड़ियों को कुचल दिया। यह हादसा सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर सीसी रोड पर हुआ। जहां अचानक तेज आवाज़ों और चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 13 January 2026, 9:24 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू पोकलेन मशीन ने सड़क किनारे खड़ी चार पहिया गाड़ियों को कुचल दिया। यह हादसा सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर सीसी रोड पर हुआ। जहां अचानक तेज आवाजों और चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि पोकलेन ने आधा दर्जन से अधिक कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

लोगों ने कूदकर बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पोकलेन अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने जो भी आया उसे रौंदती चली गई। कुछ लोग गाड़ियों के अंदर बैठे थे। जिन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। अगर चंद सेकंड की भी देरी होती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

देवरिया में बड़ा हादसा: सड़क किनारे खड़ी चार पहिया गाड़ियों को कुचला, पोकलेन ने मचाया तांडव

नशे में था पोकलेन चालक

हादसे के बाद जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई। वह यह कि पोकलेन चालक शराब के नशे में था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में लिया।

दुर्घटना या कोई और साजिश? देवरिया में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने पोकलेन चालक को हिरासत में ले लिया है और मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन घटना ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 13 January 2026, 9:24 PM IST

Advertisement
Advertisement