हिंदी
देवरिया के थाना खामपार क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो से 90 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कई अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है।
चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया
Deoria: अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने बड़ा वार किया है। अंधेरे में चल रहे शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ते हुए खामपार पुलिस ने एक लग्जरी स्कार्पियो से चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। फर्जी नंबर प्लेट, भारी मात्रा में देशी शराब और शातिर अपराधियों की मौजूदगी ने इस कार्रवाई को और भी सनसनीखेज बना दिया है। इस गिरफ्तारी से बिहार से जुड़े शराब माफियाओं में भी हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध, अपराधियों और शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने छपिया मोड़ के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग की स्कार्पियो को रोक लिया।
जांच के दौरान स्कार्पियो से फर्जी नंबर प्लेट BR06AV4892 और सही नंबर की एक जोड़ी प्लेट BR01PL7759 बरामद की गई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 10 पेटी देशी शराब बंटी बबली बरामद हुई। जिसमें हर बोतल 200 एमएल की थी। कुल मिलाकर 90 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस का Operation Gang Bust; 9,000 पुलिसकर्मी को मैदान में, ऐसे दबोचे 800 से ज्यादा आरोपी
पुलिस ने मौके से चार को गिरफ्तार किया। इनमें शैलेन्द्र कुमार यादव उर्फ परवेन्द्र कुमार और गुड्डू यादव उर्फ राहुल यादव निवासी थाना नौतन जिला सिवान बिहार, जबकि विशाल कुमार शाह और दीपक कुमार निवासी थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार शैलेन्द्र यादव और गुड्डू यादव शातिर किस्म के अंतरराज्यीय शराब तस्कर हैं। जिनके खिलाफ देवरिया समेत अन्य जिलों और बिहार में भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
शैलेन्द्र कुमार यादव का आपराधिक इतिहास हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम और चोरी जैसे संगीन मामलों से भरा हुआ है। वहीं गुड्डू यादव भी बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पहले से वांछित रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना खामपार पर मुकदमा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Chamoli News: पटियालधार के जंगल में भड़की आग, पुलिस-फायर की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना, चौकी प्रभारी भिंगारी बाजार अनित कुमार राय, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।