एटा में बेलगाम रफ्तार का कहर, पुलिस गाड़ी और ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मचा हड़कंप

एटा में मेडिकल कॉलेज गेट के पास अनियंत्रित मेक्स पिकअप ने ई-रिक्शा और पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हुए, जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 13 January 2026, 7:43 PM IST
google-preferred

Etah: एटा में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने बड़ा हादसा करा दिया। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज गेट के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। पिकअप ने पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर कोतवाली नगर पुलिस की सरकारी गाड़ी को भी चपेट में ले लिया। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिससे पुलिस और स्थानीय लोग सकते में आ गए।

ई-रिक्शा सवार घायल

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार मेक्स पिकअप ने मेडिकल कॉलेज गेट के सामने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। ई-रिक्शा में बैठे दो लोग इस हादसे में घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पिकअप वाहन पुलिस की सरकारी गाड़ी से जा टकराया। गनीमत रही कि कोतवाली नगर की गाड़ी में बैठे चालक और हमराह पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए, हालांकि सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात बन गए।

एटा में एक पल की चूक या बड़ी लापरवाही? खेलते-खेलते ही बुझ गया बचपन, मासूम की मौत ने खड़े किए कई सवाल

पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे थे प्रभारी

बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह रामपुर घनश्याम पर मिले शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। अचानक हुई टक्कर से पुलिस भी सतर्क हो गई और मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभाला। घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया और यातायात को सामान्य कराया गया।

घर ही बना कत्लगाह: एटा में प्रेम करना बना जुर्म, पढ़ें कैंसे अपनों ने ही प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट

फरार चालक की तलाश में पुलिस

हादसे के बाद से मेक्स पिकअप चालक फरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद चालक ने रुकने की कोशिश तक नहीं की और मौके से भाग निकला। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। जिससे फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 13 January 2026, 7:43 PM IST

Advertisement
Advertisement