एटा में एक पल की चूक या बड़ी लापरवाही? खेलते-खेलते ही बुझ गया बचपन, मासूम की मौत ने खड़े किए कई सवाल

एटा के अलीगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया। घर के बाहर खेल रहा 5 वर्षीय बच्चा अचानक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए।

Updated : 13 January 2026, 5:21 PM IST
google-preferred

Etah: जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला काजी में घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय मासूम की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मोहल्ले में पसरा मातम

मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक (5) पुत्र सत्यवीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह पास में लगे बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया, जिसमें अचानक करंट उतर आया था। करंट लगते ही बच्चा जोरदार चीख के साथ जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो अफरा-तफरी मच गई।

Etah News: फिटनेस से फास्ट रिस्पॉन्स तक… पुलिस लाइन में परखी गई पूरी ताकत; पढ़िए क्या है जवानों की खास तैयारी

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्य बदहवास होकर फूट-फूट कर रोने लगे। मासूम की असमय मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

पहले भी कई बार विद्युत विभाग से की जा चुकी थी शिकायत

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस बिजली के खंभे में करंट उतरा था, उसकी शिकायत पहले भी कई बार विद्युत विभाग से की जा चुकी थी। लोगों का कहना है कि खंभे में खुली वायरिंग और तकनीकी खामी के चलते आए दिन करंट फैलने की आशंका बनी रहती थी। इसके बावजूद विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा एक मासूम बच्चे को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

घटना से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि समय रहते शिकायतों पर कार्रवाई की गई होती और खंभे की मरम्मत कराई गई होती, तो इस दर्दनाक हादसे को रोका जा सकता था। लोगों ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बिजली के खंभे और आसपास के क्षेत्र की जांच की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Etah News: भरभरा कर गिरी घर की दीवार, 2 लोगों की मौत, 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर; मचा हड़कंप

पुलिस ने परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली है और विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि खंभे में करंट कैसे उतरा और इसमें किस स्तर पर लापरवाही हुई।

फिलहाल मासूम कार्तिक की मौत ने पूरे मोहल्ला काजी को गहरे शोक में डुबो दिया है। एक हंसता-खेलता बच्चा यूं अचानक दुनिया से चला गया, जिसे देखकर हर आंख नम है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे को याद कर सिहर उठा है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 13 January 2026, 5:21 PM IST

Advertisement
Advertisement