हिंदी
नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर सभासद मनोज साह जगाती ने आत्मदाह की चेतावनी दी। पुलिस की मौजूदगी में जल संस्थान अधिकारियों ने वार्ता कर समाधान शुरू किया, जिससे मामला शांत हुआ।
सभासद जगाती की आत्मदाह चेतावनी
Nainital: नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या ने स्थानीय जनता और वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती को गंभीर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। पानी न मिलने से परेशान सभासद ने आत्मदाह की चेतावनी दी, जिसके बाद जल संस्थान के अधिकारियों की नींद खुल गई और पुलिस की मौजूदगी में उनसे बातचीत की गई। मनोज जगाती ने स्पष्ट किया कि यदि 21 जनवरी तक क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अन्य वार्डों के सभासदों और जनता के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन करेंगे।
Nainital: रामनगर में थम नहीं रहे हादसे, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर
बीते तीन दिनों से लगातार पानी की आपूर्ति न होने पर सभासद जगाती ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर चेतावनी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और संबंधित विभाग उनकी तलाश में जुट गए। मंगलवार को पुलिस की निगरानी में जल संस्थान के अधिकारियों ने सभासद से मुलाकात की और क्षेत्र में पेयजल संकट की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान अन्य सभासदों ने भी अपने क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में बाधा की बात रखी।
Nainital: पर्यटन में गिरावट से होटल कारोबारियों में बढ़ी चिंता, प्रशासन की नीतियों पर उठाए ये सवाल
सभासद मनोज जगाती ने आरोप लगाया कि चेतावनी देने के बावजूद उनके क्षेत्र में मंगलवार को पानी की आपूर्ति नहीं की गई। इस पर जल संस्थान के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह पानी आपूर्ति करने वाली मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे मरम्मत के काम में लगाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले दिनों बिजली नहीं होने के कारण पंप नहीं चल सके, जिससे आपूर्ति बाधित हुई, और इसे जल्द ही दुरुस्त किया जा रहा है।
इस प्रकार अयारपाटा क्षेत्र में जल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है, लेकिन क्षेत्रवासियों की उम्मीद है कि समस्या पूरी तरह से निपटाने के लिए समय पर कार्रवाई की जाएगी।