Raebareli Farmer Fair: जानिये रायबरेली में कब होगा किसान मेले का आयोजन, ये होगा खास

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेले के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

रायबरेली: जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन 26 जून को होगा। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया है कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम से सम्बन्धित 01 दिवसीय खरीफ किसान मेला का आयोजन 26 जून को सुबह 10ः00 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर जनपद रायबरेली में किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया गया कि जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित क्रियाकलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी. प्रदर्शनी, स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों, उपभोक्ताओं को दी जानी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने हेतु वैज्ञानिकों द्वारा जागरूक किया जाना है, जिसमें समस्त विभागों के प्रगतिशील कृषकों की भागीदारी तथा जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जानी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी/स्टाल लगवाना सुनिश्चित करते हुए स्वयं अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर बैठक

वहीं मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बनाई गई कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए, इसके साथ ही विभिन्न विभागों और संगठनों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन जनपद मुख्यालय में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे से किया जाएगा। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील, ऐतिहासिक स्थल ,विद्यालय और महाविद्यालय में भी कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना, लोगों को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाने के लिए योग को बढ़ावा देना है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 June 2025, 6:01 PM IST