

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में बीती रात नशे में धुत एक ग्राम प्रधान ने ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान पर धौंस जमाते हुए घंटों हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान
Maharajganj: लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक ग्राम प्रधान ने नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान से न केवल बहस की बल्कि अपनी पावर की धौंस भी जमाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
घटना के अनुसार, ग्राम प्रधान देर रात बाइक से ब्लॉक परिसर पहुंचे। उस समय परिसर का मुख्य गेट बंद था, जिसे देखकर वे आपा खो बैठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रधान पूरी तरह नशे में थे और ब्लॉक के कर्मचारियों व पीआरडी जवान को अपशब्द कहने लगे। जब जवान ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो प्रधान ने और आक्रामक रुख अपना लिया।
नैनीताल में जिला पंचायत की बैठक, 10 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टीस्टोरी भवन
गेट खुलवाने को लेकर प्रधान और पीआरडी जवान के बीच लंबी बहस चली, जो लगभग दो घंटे तक चलती रही। जवान द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद प्रधान नहीं माने। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने 112 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान को परिसर से बाहर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटनाक्रम ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (BDO) मृत्युंजय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वो कल इलाहाबाद गए थे।ब्लॉक में ड्यूटी पर पीआरडी जवान तैनात रहते है। ग्राम प्रधान द्वारा इस तरह का अमर्यादित कृत्य करना गलत है।
फिलहाल पुलिस की ओर से किसी कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो और सार्वजनिक दबाव के बाद मामला प्रशासनिक जांच के घेरे में आ सकता है।