

नैनीताल जिला पंचायत की पहली बैठक में दस करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी भवन निर्माण, भीमताल में होम स्टे, कैंची धाम पार्किंग शुल्क और कूड़ा प्रबंधन के लिए वाहन खरीदने समेत कई अहम फैसले लिए गए
नैनीताल में जिला पंचायत की बैठक
Nainital: नैनीताल में जिला पंचायत बोर्ड की पहली आंतरिक बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में कुल दस प्रस्ताव पास हुए जिनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय मल्टी स्टोरी भवन निर्माण का रहा। इस भवन के लिए दस करोड़ रुपये की लागत तय की गई है।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल ने की। इस दौरान सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को खुलकर रखा। बिजली पानी शिक्षा सिंचाई कूड़ा प्रबंधन और आवारा पशुओं की दिक्कतों पर चर्चा हुई। इसके अलावा विभागीय संपत्तियों को संवारकर आय बढ़ाने की बात भी उठी।
UP Encounter: चंदौली में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर गिरफ्तार, गोवंश मुक्त
सदस्यों ने यह भी तय किया कि काठगोदाम चांदमारी क्षेत्र में डाकबंगले की चौदह सौ वर्गमीटर जमीन पर एक बहुउद्देश्यीय भवन बनाया जाएगा जिसमें पार्किंग की सुविधा भी होगी। भीमताल नौकुतियाताल रोड पर खाली जमीन पर करीब दो करोड़ की लागत से होम स्टे तैयार करने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
बैठक में कैंची धाम की पार्किंग का शुल्क अब जिला पंचायत वसूलेगी यह अधिकार प्राधिकरण से लेकर पंचायत को देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा छह समितियों का गठन करने राजस्व अभिलेखों में परिसंपत्तियों का चिह्नीकरण करने एक नई इनोवा कार खरीदने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कम्पैक्टरों के संचालन व रखरखाव से जुड़े फैसले भी लिए गए।
बाराबंकी: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर आरा मशीन सीज
बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायत रखी कि अधिकारी फोन नहीं उठाते और जनसुनवाई कार्यक्रमों की सूचना समय पर उपलब्ध नहीं कराते। इस पर सहमति बनी कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देश दिए जाएंगे ताकि आगे से सभी जनप्रतिनिधियों को समय रहते पूरी जानकारी दी जाए।
No related posts found.