बाराबंकी: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर आरा मशीन सीज

बाराबंकी जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटान और चिरान पर शिकंजा कसते हुए सघन अभियान शुरू किया है। जिला वन अधिकारी आकाश दीप बाधवान के निर्देश पर पूरे जिले में आरा मशीनों की जांच की जा रही है।

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटान और चिरान पर शिकंजा कसते हुए सघन अभियान शुरू किया है। जिला वन अधिकारी आकाश दीप बाधवान के निर्देश पर पूरे जिले में आरा मशीनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में हरख रेंज के जैदपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक आरा मशीनों पर औचक निरीक्षण किया गया।

बीबीपुर रोड पर इस्लामुद्दीन की मशीन सीज

निरीक्षण के दौरान अधिकांश आरा मशीनें वैध पाई गईं, लेकिन बीबीपुर रोड स्थित इस्लामुद्दीन की मशीन पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी का अवैध स्टॉक मिला। मशीन संचालक कोई वैध परमिट, टीपी (ट्रांजिट पास) या स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते वन विभाग की टीम ने मशीन को मौके पर ही सीज कर दिया।

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

जिन मशीनों पर हुई कार्रवाई

अभियान के दौरान जैदपुर क्षेत्र में जिन मशीनों का निरीक्षण किया गया उनमें हसीब, मुजीब, अशोक, सफी, रईस, हारून, उबेदुर रहमान की मशीनें शामिल थीं। वहीं, अब्दुल्लापुर रोड स्थित मुन्ना और अतीकुर की मशीनें बंद पाई गईं। प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर केवल इस्लामुद्दीन की मशीन को सीज किया गया।

कई अधिकारी शामिल, माफियाओं में हड़कंप

इस कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित श्रीवास्तव ने किया। टीम में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कांत गुप्ता, वन दरोगा सचिन पटेल, रामदेव गौतम, तुषार कुमार, और वन रक्षक अनिल तिवारी, संजय यादव, जगदीम्बा यादव शामिल थे। जिला स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान से वन माफियाओं में खौफ और हड़कंप की स्थिति है।

अधूरी लव स्टोरी: माधुरी दीक्षित इस क्रिकेट से करना चाहती थी शादी, जानें क्यों नहीं मिली मोहब्बत की मंजिल

अभियान रहेगा जारी, मिले सख्त निर्देश

क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और हरख रेंज क्षेत्र में किसी को भी अवैध चिरान की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला वन अधिकारी के स्पष्ट निर्देशों से अवैध लकड़ी व्यापारियों में डर का माहौल है और यह अभियान पर्यावरण संरक्षण व कानून पालन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 26 September 2025, 4:29 PM IST