अधूरी लव स्टोरी: माधुरी दीक्षित इस क्रिकेट से करना चाहती थी शादी, जानें क्यों नहीं मिली मोहब्बत की मंजिल

माधुरी दीक्षित और क्रिकेटर अजय जडेजा की प्रेम कहानी 90 के दशक की चर्चित कहानियों में से एक रही, जो परिवार और विवादों के चलते अधूरी रह गई। जानिए पूरी कहानी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 September 2025, 3:46 PM IST
google-preferred

New Delh: बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है। अक्सर इन दोनों दुनिया के सितारे एक-दूसरे के करीब आते हैं और कई बार रिश्ते शादी तक भी पहुंचते हैं। विराट-अनुष्का, युवराज-हेज़ल, और हार्दिक-नताशा जैसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं। लेकिन हर कहानी का अंत सुखद नहीं होता। कुछ प्रेम कहानियां विवादों, पारिवारिक दबाव या हालात की वजह से अधूरी रह जाती हैं। ऐसी ही एक अधूरी प्रेम कहानी रही है बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और क्रिकेटर अजय जडेजा की।

जब शूटिंग सेट पर हुई पहली मुलाकात

90 के दशक में जब माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं और अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे, तब दोनों की पहली मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी। यहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उस दौर में अजय बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे और माधुरी ने भी उनकी मदद की थी। दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे और मीडिया में इनके अफेयर की चर्चाएं आम हो गई थीं।

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान ने दी भारत को धमकी, कप्तान ने बोल दी यह बड़ी बात

अजय जडेजा की फैमिली नहीं थी इस रिश्ते के हक में

अजय जडेजा का संबंध राजघराने से था। वहीं, माधुरी एक सामान्य मराठी परिवार से थीं। यही सामाजिक और पारिवारिक अंतर उनके रिश्ते में बड़ी दीवार बन गया। अजय के परिवार को माधुरी से उनका रिश्ता मंज़ूर नहीं था। बावजूद इसके दोनों ने अपने रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की। वे शादी तक का प्लान कर चुके थे, लेकिन हालात ने उनकी मोहब्बत को मंज़िल नहीं दी।

मैच फिक्सिंग और करियर पर लगा ब्रेक

इसी बीच अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उन्हें क्रिकेट से 5 साल के लिए बैन कर दिया गया। यह वक्त अजय के लिए सबसे मुश्किल था। एक ओर उनका करियर खत्म हो रहा था, दूसरी ओर उनका निजी जीवन भी टूटने की कगार पर था। माधुरी के परिवार ने भी इन परिस्थितियों को देखते हुए इस रिश्ते से दूरी बना ली। आखिरकार, यह लव स्टोरी वहीं थम गई।

गुरुग्राम में घुसकर दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो वांटेड बदमाशों को लगी गोली, दरोगा भी जख्मी

अंत में बिछड़ना पड़ा

इन तमाम परेशानियों और पारिवारिक दबाव के चलते अजय और माधुरी का रिश्ता खत्म हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी इस ब्रेकअप से बुरी तरह टूट गई थीं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और उसी साल 1999 में अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली। इसके बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गईं और वहीं बस गईं।

आज भी याद की जाती है ये अधूरी प्रेम कहानी

भले ही यह रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की प्रेम कहानी बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे चर्चित और अधूरी प्रेम कहानियों में गिनी जाती है। समय, समाज और विवादों ने इस रिश्ते को तोड़ दिया, लेकिन दोनों की यह कहानी लोगों की यादों में अब भी ज़िंदा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 September 2025, 3:46 PM IST