गुरुग्राम में घुसकर दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो वांटेड बदमाशों को लगी गोली, दरोगा भी जख्मी

गुरुग्राम में देर रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और दो वांटेड अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और उन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को लंबे समय से इन खतरनाक बदमाशों की तलाश थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 September 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Gurugram: गुरुग्राम में बीती रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे दो वांटेड अपराधियों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा गया। यह एनकाउंटर गुरुग्राम के एक बाहरी इलाके में हुआ, जहां आरोपियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस और अपराधियों के बीच चली गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

खुफिया इनपुट पर शुरू हुई कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि दो वांछित अपराधी, जो दिल्ली और एनसीआर में कई वारदातों में शामिल रहे हैं, गुरुग्राम में किसी ठिकाने पर छिपे हुए हैं। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर दी। देर रात करीब 1:30 बजे दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 56 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

एनकाउंटर में दोनों आरोपी घायल

आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भागने की कोशिश की। अंत में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कौन हैं ये वांटेड आरोपी?

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक कुख्यात गिरोह से जुड़े हुए हैं। ये कई संगीन अपराधों जैसे लूट, हत्या, रंगदारी और अवैध हथियारों की तस्करी में वांछित थे। इनके खिलाफ पहले से ही कई एफआईआर दर्ज हैं और दिल्ली पुलिस इन्हें लंबे समय से तलाश रही थी।

स्पेशल सेल की तत्परता से टला बड़ा खतरा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को जैसे ही आरोपियों की लोकेशन मिली, उन्होंने तुरंत बिना समय गंवाए कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने इलाके की घेराबंदी की और पूरी रणनीति के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। एनकाउंटर के दौरान आम जनता को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

दिल्ली-NCR वालों को राहत नहीं, तापमान पहुंचा 36°C के पार, जानें यूपी समेत कई राज्यों का हाल

एनकाउंटर स्थल से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और संदिग्ध संपर्कों की लिस्ट भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

Location : 
  • Gurugram

Published : 
  • 26 September 2025, 10:00 AM IST