देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 56 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

देवरिया जिले में नए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कार्यभार संभालते ही पुलिस विभाग में सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे 56 पुलिस कर्मियों का थानों में तबादला कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दूसरी तबादला एक्सप्रेस भी चल सकती है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 September 2025, 9:15 AM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में हाल ही में नियुक्त हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कार्यभार संभालते ही पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एसपी ने 56 पुलिसकर्मियों का थानों में तबादला कर दिया है। यह कदम बताता है कि संजीव सुमन किसी भी प्रकार की ढिलाई या जड़ जमाए सिस्टम को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे थे पुलिसकर्मी

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन 56 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, वे 2 साल से लेकर 8 साल तक पुलिस लाइन में जमे हुए थे। इनमें से कई कर्मी न तो फील्ड ड्यूटी कर रहे थे और न ही विशेष कार्य में संलग्न थे। ऐसे में नई एसपी की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान ने दी भारत को धमकी, कप्तान ने बोल दी यह बड़ी बात

पारदर्शी प्रशासन की पहल

संजीव सुमन की कार्यशैली को लेकर पहले से ही यह धारणा रही है कि वे जमीनी स्तर पर बदलाव करने में विश्वास रखते हैं। इससे पहले उन्होंने जिन जिलों में कार्य किया है, वहां भी ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती गई थी। देवरिया में यह उनका पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। जिससे पुलिसकर्मियों में सक्रियता, जवाबदेही और ईमानदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कर्मचारियों को मिली फील्ड पोस्टिंग

56 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों में फील्ड ड्यूटी पर तैनात किया गया है। यह नियुक्तियां पुलिस विभाग की आंतरिक समीक्षा और कर्मियों की कार्य क्षमता के अनुसार की गई हैं। इसका उद्देश्य है कि कर्मी फील्ड में जाकर जनता से जुड़ाव बढ़ाएं, अपराधों पर निगरानी रखें और कानून व्यवस्था को मजबूत करें।

रेप केस में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार जेल से बाहर आए, जानें गाजियाबाद कोर्ट ने क्या कहा?

तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ने को तैयार

पुलिस महकमे में चर्चा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। सूत्रों के अनुसार, एसपी संजीव सुमन ने पूरे जिले के पुलिस ढांचे की गहन समीक्षा शुरू कर दी है। जिन अधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली संदिग्ध या निष्क्रिय मानी जा रही है, उनकी सूची तैयार हो रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में "तबादला एक्सप्रेस" का दूसरा चरण भी चल सकता है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 26 September 2025, 9:15 AM IST