हिंदी
लालगंज में मौजूद आधुनिक रेल कोच कारखाने में सुरक्षा की कमी के चलते डीसीएम चालक की मौत हो गई। दीपू यादव रेल कोच कारखाने में कॉन्टैक्टर के तौर पर काम करने वाली शक्ति ट्रैवल्स में ड्राइवर के पद पर काम करता था।
मृतक (फाइल फोटो)
Reabareli: रायबरेली के लालगंज में मौजूद आधुनिक रेल कोच कारखाने में सुरक्षा की कमी के चलते डीसीएम चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ड् दीपू यादव 25 पुत्र रामधनी यादव निवासी दुर्जन का पुरवा मजरे सुल्तानपुर खेड़ा थाना गुरबक्श गंज की दर्दनाक मौत हो गई है। दीपू यादव रेल कोच कारखाने में कॉन्टैक्टर के तौर पर काम करने वाली शक्ति ट्रैवल्स में ड्राइवर के पद पर काम करता था।
Raebareli News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी, ऐसे बनाया शिकार
गुरुवार को सायं स्टोर यार्ड में एक ट्रक से 8- 8 टन के फ्रेम उतर रहे थे। तभी फ्रेम उतरने वाले क्रेन की चैन टूटी और नीचे खड़ा दीपू यादव फ्रेम के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल होगया। साथी श्रमिकों ने आनन-फानन उसे रेल कोच के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दीपू यादव की मौत से पिता समेत मां राम श्री और छोटे भाई अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है। दीपू 5 वर्षों से शक्ति ट्रैवल्स में नौकरी करता था और घर की रोजी-रोटी चलता था।
Raebareli DM ने क्षतिग्रस्त सेतु का किया निरीक्षण, एक महीने में आरओबी खुलने की उम्मीद
वही आधुनिक रेलकोच कारखाने के जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मामले की जांच करवाई जा रही है। यदि कोई लापरवाही पाई गई तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी मृतक के परिवार को हर तरह की मदद संभोग संभव दिया जाएगा।