Ballia Murder: आयुष हत्याकांड में शामिल महिला समेत छह आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

आयुष हत्याकांड मामले में उभांव पुलिस ने गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 December 2025, 5:01 AM IST
google-preferred

Ballia: बलिया के आयुष हत्याकांड मामले में उभांव पुलिस ने गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। पकड़े गए आरोपी आयुष हत्याकांड में शामिल होना बताए जा रहे है। आयुष की हत्या के पीछे वर्चस्व की लड़ाई सूत्रों द्वारा बताई जा रही है। वैसे मामला जो भी पुलिस तह तक जाने में अपनी पड़ताल जारी रखी है।

उभांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्र के कुन्डैल ढाला के पास से प्रतिभा वर्मा पत्नी जितेंद्र निवासी बाटा वाली गली कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया, अभिषेक यादव पुत्र हरिद्वार यादव निवासी भीटाभुवारी थाना उभांव जनपद बलिया एवं विनोद यादव उर्फ राका पुत्र विश्राम यादव निवासी बभनियाव थाना उभांव जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सर्वजीत उर्फ गोलू सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी अतरौल चक मिलकान थाना उभांव जनपद बलिया, मु. फैज पुत्र मु सफीर निवासी उमरगंज थाना उभांव जनपद बलिया तथा अयान पुत्र मु. तकबीम उर्फ सोनू निवासी फरसाटार थाना उभांव जनपद बलिया को साहुनपुर रेलवे अंडर पास से गिरफ्तार किया।

बलिया में देर रात पुलिस मुठभेड़: गौतस्कर के बाएं पैर में लगी गोली, जौनपुर का आरोपी गिरफ्तार

पकड़ी गई आरोपी महिला प्रतिभा वर्मा वांछित आरोपी राज पुत्र जितेंद्र वर्मा की मां है। सूत्र बताते है कि घटना के दिन पकड़ा गया आरोपी विनोद यादव उर्फ राका मृतक आयुष के साथ ही टहल रहा था। जिसे पुलिस ने मृतक के बहन के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वैसे घटना में जो भी शामिल है उसे पुलिस अपने तमाम यंत्र व सूत्र के माध्यम से तहकीकात कर रही है, उसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

नशे में धुत युवकों की कार बनी काल, बलिया में बुझ गए दो चिराग; जानें पूरा मामला

आपको बता दे कि 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6.30 बजे घर के पास टहल रहे राहुल यादव पुत्र बच्चा यादव निवासी यादव नगर कसबा बेल्थरारोड थाना उभांव को राबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित एवं राज ने जान से मारने नियत से सीने में दो और जंघे में एक गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई द्वारा दिए गए तहरीर में दर्ज मुकदमें धारा में बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसीक्रम में उभांव पुलिस ने क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से आयुष हत्याकांड में साजिश महिला समेत दो छह आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 19 December 2025, 5:01 AM IST