

हरिद्वार की दिशा से आ रही इसेंट गाड़ी पर अचानक दिल्ली की तरफ से आ रही जैन स्टालों कार उड़ती हुई गिर पड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
क्षतिग्रस्त कार
मेरठ: दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच 58) पर शनिवार को एक भयानक हादसा हो गया। जिसमें एक कार दूसरी कार के ऊपर गिर गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक युवक, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद दोनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बेस्ट प्राइस के पास स्थित दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ। हरिद्वार की दिशा से आ रही इसेंट गाड़ी पर अचानक दिल्ली की तरफ से आ रही जैन स्टालों कार उड़ती हुई गिर पड़ी। यह हादसा तब हुआ, जब जैन स्टालों कार डिवाइडर के ऊपर से फांदते हुए इसेंट गाड़ी के ऊपर गिर गई।
नशे में था शाहरुख
इस हादसे के दौरान इसेंट गाड़ी में प्रतापपुर शॉप्रिक्स के पास का एक परिवार सवार था। गाड़ी में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे मौजूद थे। जबकि जैन स्टालों कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसका नाम शाहरुख था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाहरुख ने शराब पी रखी थी।
बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कार
हादसे के बाद जैन स्टालों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसेंट गाड़ी का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह से टूट गया। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जैन स्टालों कार में सवार शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इसेंट गाड़ी में सवार सर्वोदय का पैर टूट गया और उसके दोनों बेटे भी घायल हो गए।
अस्पताल में एडमिट घायल लोग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। शाहरुख को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि महिला और उसके दोनों बच्चों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह संभावना जताई जा रही है कि जैन स्टालों कार चालक ने शराब पी रखी थी। जिसके कारण कार नियंत्रित नहीं हो पाई और वह दूसरी गाड़ी के ऊपर गिर गई। हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही हादसे के कारणों का खुलासा किया जाएगा।