

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह इस वक्त काफी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मई और जून में अपराध नियंत्रण को लेकर एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में पाया गया कि कुछ थाना और चौकी प्रभारियों ने अपराध रोकने के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। जबकि कई थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर ने 6 चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति भी दी गई है। यह कार्रवाई अपराधों पर नियंत्रण में विफल रहने, गश्त व्यवस्था में ढिलाई और खुफिया सूचना संकलन में असफल रहने पर की गई।
कई थाना प्रभारियों को चेतावनी
थाना दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 के थाना प्रभारियों को काम में सुधार लाने के लिए कहा है। उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट कहा है कि यदि आगे भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई तय है।
थाना एक्सप्रेसवे और नॉलेज पार्क में बदलाव
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को नए भर्ती पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के लिए आरटीसी (Recruit Training Center) से अटैच किया गया है। वहीं, विपिन कुमार थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। यह बदलाव कार्यशैली में सुधार लाने और विभागीय अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।
अवैध गतिविधियों पर चलाया जाएगा विशेष अभियान
पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जुए, अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आदेश दिया कि इन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीतिक कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों को नियमित रिपोर्ट दी जाए।
खनन के साथ ओवरलोडिंग पर सख्ती
खनन माफिया और ओवरलोडिंग पर भी कमिश्नर ने चिंता जताई। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाए।