Greater Noida की सड़क खून से लाल, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों की मौत; हादसे का मंजर देख कांप जाएगी रूह

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर हुए भीषण हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई और तीनों छात्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 November 2025, 12:01 PM IST
google-preferred

Greater Noida: दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने छात्रों और उनके परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है।

हादसा उस समय हुआ जब तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर दनकौर से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जोरदार टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिम्स अस्पताल में 2 छात्रों की मौत

दुर्घटना की सूचना मिलते ही दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल छात्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और चिकित्सकों की एक विशेष टीम उसकी स्थिति को स्थिर करने में लगी है।

कौन हैं अरबपति राजू मंटेना, जिनकी फैमिली इवेंट में शामिल होने उदयपुर पहुंचें ट्रंप के बेटे?

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान 21 वर्षीय आर्यन कुमार निवासी समस्तीपुर (बिहार) और 19 वर्षीय जिकरूल्लाह बेलाल निवासी मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है। आर्यन गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र थे, जबकि जिकरूल्लाह बीबीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों छात्र दनकौर कस्बे में स्थित एक पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे और अपने भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित थे। अचानक हुई इस घटना ने उनके परिवारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया।

तीनो एक बाइक पर सवार थे

गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी दानिश (19) के रूप में हुई है, जो नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) में बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। तीनों शनिवार दोपहर एक ही बाइक से सफर कर रहे थे। जैसे ही वे यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से तेज रफ्तार में टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट के बावजूद छात्रों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन जल्द ही दिल्ली-एनसीआर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Maharajganj News: सड़क हादसे ने छीन ली एक और ज़िंदगी, महराजगंज के पूर्व प्रधान की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा?

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतकों के परिवारों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 23 November 2025, 12:01 PM IST