

बदायूं जिले के सिरसा गौटिया गांव में 18 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गले पर रस्सी के निशान और फटे कपड़े रेप के बाद हत्या की आशंका को गहरा कर रहे हैं।
लड़की की फाइल फोटो और इसी चारपाई में मिली लाश
Badaun: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गौटिया में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव की 18 वर्षीय युवती किशोरी गड्ढों पुत्री दाताराम अपने घर में अकेली रहती थी। वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है। मौके की स्थिति और युवती के शरीर पर मिले चोटों के निशान और फटे कपड़े कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
कैसे सामने आई वारदात?
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने किशोरी को उसके घर में चारपाई पर मृत हालत में देखा। गले पर रस्सी से खींचे जाने के काले निशान, जीभ बाहर निकली हुई थी और हाथों पर भी चोट के गहरे निशान पाए गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पास में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि युवती की पायजामी भी फटी हुई थी, जिससे बलात्कार के बाद हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।
क्या कहते है ग्रामीण
ग्रामीणों के अनुसार मृतका अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अकेली रह रही थी और उसके नाम पर करीब ढाई बीघा जमीन है। गांव में चर्चा है कि यह जमीन हतियाने के इरादे से युवती की हत्या की गई हो सकती है। कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पूर्व में युवती को लेकर कुछ लोगों ने लालच और धमकी देने की बातें भी कही थीं। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
सबको पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से कोई स्पष्ट साक्ष्य या हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन कमरे की हालत और युवती के कपड़े कई बातों की ओर इशारा कर रहे हैं।
क्या कहती है पुलिस
बदायूं के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। हत्या का कारण भूमि विवाद या यौन उत्पीड़न के बाद हत्या हो सकता है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।