गाजियाबाद में 5 चौकी इंचार्ज समेत 11 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले, देखिए किस दरोगा को कहां भेजा

गाजियाबाद के ग्रामीण डीसीपी ने 5 चौकी इंचार्ज समेत 11 दरोगा के तबादले किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 May 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। गाजियाबाद के ग्रामीण डीसीपी ने 5 चौकी इंचार्ज समेत 11 दरोगा के तबादले किए हैं। इसकी सूची गाजियाबाद मीडिया सेल के द्वारा जारी की गई है। इन दरोगा में महिला सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दरोगा विनीत कुमार को थाना लोनी बॉर्डर से हटकर चौकी इंचार्ज सौदा थाना निवाड़ी बनाया गया है। सब-इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार को चौकी इंचार्ज खन्नानगर थाना अंकुर विहार बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार को लोनी बॉर्डर थाने में भेज दिया गया है। सब-इंस्पेक्टर दाराचंद को चौकी प्रभारी पुस्ता थाना ट्रोनिका सिटी भेज दिया गया है। राजेंद्र पाल को थाना लोनी क्षेत्र में स्थित बंथला का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

महिला दरोगा सरिता कुमार का भी ट्रांसफर

राजकुमार को चौकी प्रभारी गोविंदपुरी थाना मोदीनगर बनाया गया है। महिला दरोगा सरिता कुमार को थाना वेव सिटी भेज दिया गया है। संजीव कुमार को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक से हटाकर भोजपुरी और मुकेश कुमार को मसूरी भेजा गया है। राजेंद्र बाबू को खाना मसूरी से हटाकर थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग ट्रांसफर किया गया है। इनके अलावा 10 सिपाही के भी तबादले किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ का नया प्लान एक्टिव

आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में पुलिस की व्यवस्था काफी बेहतर होती जा रही है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने काफी बदलाव किए हैं। जिले की पुलिस अब आम नागरिकों से ‘तू’ और ‘तुम’ जैसे शब्दों में बात नहीं करेगी। पुलिस की कार्यप्रणाली में सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए नए पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच भरोसे का पुल बनाना और पुलिस की सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाना है। पुलिस स्टेशन में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक बैठने की सुविधा, साफ पानी और बच्चों के लिए चॉकलेट जैसी छोटी लेकिन संवेदनशील व्यवस्थाएं की जाएंगी। जिससे थाने को डर का नहीं सहयोग का स्थान बनाया जा सके।

एक घटना बनी बदलाव की वजह

यह निर्णय उस समय लिया गया, जब एचएमएल कॉलेज के निदेशक धीरज शर्मा के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना के बाद संबंधित थाना नंदग्राम के एसआई लेखराज, हेड कांस्टेबल रावेंद्र और सगीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई ने स्पष्ट संकेत दिया कि पुलिस विभाग अब व्यवहार में किसी भी प्रकार की कठोरता या असम्मान को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 9 May 2025, 2:07 PM IST