NEET Exam Result: महराजगंज के होनहार ने नीट में किया कमाल, ग्रामीण क्षेत्र से निकल दिखाई अपनी प्रतिभा

ग्रामीण क्षेत्र के एक होनहार लड़के ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में अच्छा स्कोर प्राप्त किया हैं पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 June 2025, 5:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले एक लड़के ने नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट )परीक्षा अच्छे नंबरों से पास किया हैं जिसके बाद क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाईयां दी है।

मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही निवासी आरिफ खान पुत्र नजरे आलम ने नीट परीक्षा में 720/582 नंबर पाकर,आँल इंडिया रैंक 3338 प्राप्त किया हैं। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल हैं।

हाईस्कूल भी अच्छे नंबर से पास

आरिफ के पिता ने बताया की बेटा शुरू से ही मेधावी रहा है। आरिफ की प्रारंभिक शिक्षा फरेंदा के एक प्राइवेट स्कूल से 96 प्रतिशत से उत्तीण किया। इसके बाद इन्होंने गोरखपुर से इंटर की पढाई पूरी किया, 93 प्रतिशत मार्क प्राप्त किये।

क्षेत्र के लोगों ने कहीं बड़ी बात

क्षेत्र के लोगों ने बताया की अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं हैं, बस जरूरत है उसे एक सही दिशा देने की। आरिफ के नीट में अच्छे नंबर से पास करने के बाद क्षेत्र के अन्य प्रतियोगी लड़को मे के नये ऊर्जा का संचार होगा।

लड़कों में महेश, तो लड़कियों में अविका ने किया टॉप

इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल कर नीट यूजी 2025 के टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरी रैंक मिली है। लड़कियों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और देशभर में अव्वल रहीं। टॉपर्स की इस सूची में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के कई छात्रों ने भी जगह बनाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट यूजी 2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ स्कोर जारी कर दिए हैं। इस वर्ष सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 686 से 144 के बीच तय किया गया है। वहीं, सामान्य / ईडब्ल्यूएस – पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 143 से 127 के बीच रहा। इसके अलावा ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए नीट यूजी 2025 का कटऑफ स्कोर 143 से 113 के बीच निर्धारित किया गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 June 2025, 5:20 PM IST