Kanpur Crime News: आठवीं की छात्र का अपहरण और हत्या! सीसीटीवी से ऐसे खुला राज

कानपुर में बीते बुधवार को एक किशोर का अपहरण हो गया जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस किशोर की तलाश में जुटी थी, वहीं शुक्रवार को कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके में किशोर का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की कई टीमें छात्र की तलाश में जुटी थी, की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर छात्र के शव को कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 16 August 2025, 3:10 AM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते बुधवार को एक किशोर का अपहरण हो गया जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस किशोर की तलाश में जुटी थी, वहीं शुक्रवार को कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके में किशोर का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

दरअसल कानपुर नगर के पनकी थाना इलाके से कार सवारों ने आठवीं के छात्र का अपहरण किया जिसके बाद परिवार के लोगों ने पनकी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दिखाई पड़ा कि कार सवार युवक छात्र का अपहरण करके फरार हो गए। पुलिस की कई टीमें छात्र की तलाश में जुटी थी, की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर छात्र के शव को कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। इसमें दिख रहा है कि छात्र जब पानी बतासे का ठेला लेकर जा रहा था तो कार सवारों ने उसे रोक लिया।

इसके बाद उसे कार के अंदर खींचकर फरार हो गए। छात्र के गले में निशान हैं। पुलिस की दो टीमें गठित की गईं हैं। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर दो ठेला वालों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

मूल रूप से सजेती थाना क्षेत्र के गुरैयनपुर गाँव का रहने वाला प्रदीप निषाद ने पुलिस को बताया कि पनकी गंगागंज में रहता हूं। मेरा 15 साल का छोटा भाई कुलदीप निषाद कक्षा आठ का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ मेरा भाई कुलदीप पनकी के कैंब्रिज चौराहे पर पानी के बतासे का ठेला लगाता था। भाई कुलदीप 13 अगस्त की रात कैम्ब्रिज चौराहे के पास से रात लगभग 11 बजे घर के लिए निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंचा। उसका ठेला चौराहे से लगभग 500 दूर काशीराम की ओर लावारिश हालात में मिला।

मैंने पनकी पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को मेरे भाई कुलदीप का शव कानपुर देहात के शिवली में मिला। म्रतक के भाई प्रदीप ने बताया कि कार सवारों ने अपहरण करने के बाद मेरे भाई की हत्या की है। पुलिस को एक CCTV का वीडियो मिला है जिसमे मेरा भाई कुलदीप ठेला लेकर घर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद एक कार पीछे से आती है।

कार ठेले को ओवरटेक करते हुए आगे रुक जाती है। इसके बाद कुछ लोग उसके भाई को खींच कर कार के अंदर डाल कर फरार हो गए। फिर हत्या करके शव को कानपुर देहात के शिवली में फेंक दिया। शिवली थाने की पुलिस शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

भाई प्रदीप ने बताया कि कैंब्रिज चौराहा पर मेरा भाई कुलदीप भी पानी के बतासे का ठेला लगाता था। ठेला आगे लगाने पर वहां के चाऊमीन वाले राजन, गोलगप्पे वाला प्रशांत और फालूदे की दुकान लगाने वाले ने आपत्ति जताई थी।

दो दिन पहले चाऊमीन का ठेला लगाने वाले राजन से कुलदीप का विवाद भी हुआ था। प्रदीप ने आशंका जताई है कि ठेले के विवाद में उसके भाई की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 16 August 2025, 3:10 AM IST

Advertisement
Advertisement