

कंपनी Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Narzo 80 Lite 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Realme का Narzo 80 Lite 5G स्मार्टफोन
नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Narzo 80 Lite 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसी साल अप्रैल माह में Narzo 80x और Narzo 80 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, Realme ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और बैटरी से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा की हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्च तिथि का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Narzo 80 Lite 5G के लिए माइक्रोसाइट शुरू हो चुकी है, जिससे इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आई है।
आकर्षक और प्रीमियम होगा डिजाइन
Amazon की माइक्रोसाइट के अनुसार, Narzo 80 Lite 5G का डिजाइन आकर्षक और प्रीमियम होगा। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप के साथ एक elliptical LED flash यूनिट दी गई है। जबकि, स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं।
यह स्मार्टफोन purple और black कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसकी मोटाई 7.94 mm होगी, जो कि इसे स्लिम और स्टाइलिश बनाती है। डिजाइन के मामले में यह Narzo 80x 5G से काफी हद तक मिलता-जुलता है। इसके अलावा, Narzo 80 Lite 5G में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 46.6 घंटे का कॉल टाइम और 15.7 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक ( YouTube playback) देने का दावा करती है। वहीं खास बात यह है कि यह बैटरी रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) को भी सपोर्ट करेगी, जिससे अन्य डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकेगा।
कितनी हो सकती है कीमत
वहीं एक लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Narzo 80 Lite 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है, जिनमें 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज उपलब्ध होगा। इन वेरिएंट्स की कीमत 9,999 रुपये और 11,999 रुपये तक हो सकती है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होने की संभावना है। इसमें HD+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है, जो इस प्राइस रेंज में शानदार फोटोग्रफी का अनुभव देगा।
दरअसल, Realme की Narzo 80 सीरीज हमेशा से ही बजट और मिड-रेंज में शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। अगर तुलना करें तो, Narzo 80x 5G में भी 6,000 mAh की बैटरी थी, जो 45W SuperVOOC charging को सपोर्ट करती थी। वहीं, Narzo 80 Pro 5Grok में 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 6,000 mAh बैटरी दी गई थी और इसकी मोटाई 7.55 mm थी। Narzo 80 Lite 5G की कीमत और फीचर्स इसे उन यूजर्स के लिए आकर्षक बनाते हैं, जो कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।
हाल ही में Realme ने अपनी GT सीरीज के तहत GT 7 और GT 7T को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों में MediaTek Dimensity चिपसेट और 7,000 mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध है। साथ ही कंपनी ने GT 7 Dream Edition भी पेश किया है।