IFA टेक शो में धमाका करने वाली है Lenovo, लॉन्च करेगी Concept लैपटॉप; डेल भी पेश करेगी ये सीरीज

लेनोवो IFA 2025 में रोटिंग डिस्प्ले वाला नया कॉन्सेप्ट लैपटॉप और लीजन गो 2 गेमिंग हैंडहेल्ड पेश करेगा। वहीं, डेल ने भारत में AMD Ryzen AI 300 प्रोसेसर के साथ छह नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 September 2025, 11:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: लेनोवो अगले हफ्ते जर्मनी के बर्लिन में होने वाले IFA 2025 टेक शो में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नया कॉन्सेप्ट लैपटॉप लेकर आ रही है, जिसे प्रोजेक्ट पिवो कहा जा रहा है। इस लैपटॉप की सबसे खास बात इसका रोटिंग डिस्प्ले होगा, जिसे यूजर आसानी से लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड में बदल सकते हैं।

क्या है लॉन्च डेट?

पोर्ट्रेट मोड में पढ़ने और कोडिंग जैसे कामों के लिए ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा, जबकि लैंडस्केप मोड इसे सामान्य लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं आई है। उम्मीद है कि IFA में यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद ही लेनोवो इसके व्यावसायिक संस्करण का फैसला करेगा।

लीजन गो 2 गेमिंग हैंडहेल्ड का प्रीव्यू

गेमिंग सेगमेंट में भी लेनोवो बड़ा कदम उठाने जा रहा है। IFA 2025 में कंपनी अपना नया लीजन गो 2 गेमिंग हैंडहेल्ड पेश कर सकती है। इस डिवाइस का प्रोटोटाइप पहले CES 2025 में दिखाया गया था। लीजन गो 2 स्टीम ओएस पर काम करेगा और गेमिंग के शौकीनों को बेहतर अनुभव देने का दावा करता है। यह डिवाइस पोर्टेबल और पावरफुल गेमिंग के लिए तैयार किया गया है, जिससे गेमिंग लवर्स के बीच खासा ध्यान आकर्षित होने वाला है।

लीजन गो 2 (Img: Internet)

डेल का नया लैपटॉप लाइनअप

इसी बीच, डेल ने भी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए छह नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें तीन डेल प्लस सीरीज के मॉडल शामिल हैं डेल 14 प्लस, डेल 14 2-इन-1 प्लस और डेल 16 प्लस। बाकी तीन मॉडल गेमिंग के लिए मशहूर एलियनवेयर सीरीज के हैं, जिनमें एलियनवेयर 16X ऑरोरा सबसे खास है।

डेल प्लस सीरीज की खासियतें

डेल प्लस सीरीज लैपटॉप AMD Ryzen AI 300 प्रोसेसर से लैस हैं, जो पावरफुल परफॉर्मेंस देते हैं। डेल 14 प्लस और डेल 16 प्लस में 16:10 FHD+ डिस्प्ले है, जो 300 निट्स की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इन लैपटॉप्स में रियलटेक स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो डॉल्बी एटमॉस से ट्यून किए गए हैं। बैटरी लाइफ भी काबिले तारीफ है, जो क्रमशः 20 और 22 घंटे तक चल सकती है।

डेल 14 2-इन-1 प्लस की डिजाइन

डेल प्लस सीरीज का सबसे अलग मॉडल डेल 14 2-इन-1 प्लस है, जिसमें 360 डिग्री का हिंज है। इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और स्टैंड मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिवाइस डेल एक्टिव पेन को भी सपोर्ट करता है, जिससे लिखना और स्केचिंग आसान होता है। 14-इंच के FHD+ डिस्प्ले और बेहतर ऑडियो के साथ इसकी बैटरी लाइफ 19 घंटे तक है।

लेनोवो और डेल दोनों ही इस बार अपने-अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ बाजार में दमदार वापसी करने को तैयार हैं, जो टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए कई नए विकल्प और अनुभव लेकर आएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 September 2025, 11:33 AM IST