Google Messages ने बदला ग्रुप चैट का तरीका, नया आया फीचर; क्या फायदा होगा यूज़र्स को?

Google Messages ने RCS ग्रुप चैट के लिए नया मेंशन (@) फीचर टेस्ट करना शुरू किया है। इससे यूजर्स किसी सदस्य को डायरेक्ट टैग कर सकेंगे और टैग किया गया व्यक्ति ग्रुप म्यूट होने पर भी खास नोटिफिकेशन पाएगा। जानें कैसे काम करता है और कब आएगा यह फीचर।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 November 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

New Delhi: Google अपने RCS (Rich Communication Services) अनुभव को लगातार बेहतर बनाने में लगा हुआ है। इसी दिशा में कंपनी अब एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जिससे ग्रुप चैट में कम्युनिकेशन पहले से ज्यादा आसान और प्रभावी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Messages ने सीमित यूजर्स के लिए मेंशन (@) फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसकी मदद से आप किसी भी ग्रुप सदस्य को डायरेक्ट टैग कर सकेंगे।

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिसे टैग किया गया है, उसे खास नोटिफिकेशन मिलेगा भले ही ग्रुप चैट म्यूट क्यों न हो।

फीचर की शुरुआत कहां से हुई?

मेंशन फीचर की पहली झलक इसी साल अप्रैल में मिली थी जब यह खबर सामने आई कि Google अपने RCS ग्रुप चैट में @ मेंशन सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। अब 9to5Google और Reddit पर कई यूजर्स ने पुष्टि की है कि यह फीचर Google Messages बीटा वर्ज़न 20251103_00_RC00 में दिखाई दे रहा है।

Google Messages news

Google Messages RCS ग्रुप चैट में आया मेंशन फीचर

अभी यह केवल कुछ चुने हुए यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे साफ है कि कंपनी पब्लिक टेस्टिंग स्टेज में पहुंच चुकी है।

Tech News: छोटा लेकिन घातक, यह हथियार मिनटों में बदल सकता है युद्ध का नक्शा

कैसे काम करेगा RCS मेंशन फीचर?

जैसे ही फीचर आपके फोन पर एक्टिव होता है, इसके लिए कोई सेटिंग ऑन करने की जरूरत नहीं होती।

  • किसी भी ग्रुप चैट में @ टाइप करते ही
  • चैट के सभी सदस्यों की एक लिस्ट दिखाई देती है
  • नाम पर टैप करते ही वह @नाम आपके संदेश में जुड़ जाता है

सबसे दिलचस्प बात यह है कि मेंशन में दिखने वाला नाम Google अकाउंट का नहीं बल्कि आपके फोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट नेम का होता है। अगर आपने किसी को निकनेम से सेव किया है तो टैग करने पर वही नाम दिखाई देगा। जरूरत पड़ने पर यूजर भेजने से पहले इसे एडिट भी कर सकता है।

यूजर को मिलेगा खास नोटिफिकेशन

जिस व्यक्ति को मेंशन किया गया है, उसे एक अलग और खास नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। यह नोटिफिकेशन ग्रुप चैट म्यूट होने के बावजूद भी मिलेगा, ताकि कोई जरूरी संदेश छूट न जाए। यह फीचर WhatsApp और Telegram जैसे चैट ऐप्स की तरह RCS चैट को और ज्यादा इंटरैक्टिव बनाता है।

Tech News: ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर, क्या WhatsApp जैसे ऐप्स को देगा टक्कर?

कब मिलेगा यह फीचर सभी यूजर्स को?

Google ने अभी तक इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रोलआउट फिलहाल सीमित यूजर-base पर चल रहा है, इसलिए उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे धीरे-धीरे सभी RCS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Android यूजर्स के लिए यह एक बड़ा अपग्रेड है क्योंकि RCS ग्रुप चैट अब और ज्यादा पर्सनल, बेहतर और स्मार्ट बनने जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 November 2025, 10:41 AM IST