Galaxy Z TriFold लॉन्चिंग की डेट आई सामने, अब स्मार्टफोन की दुनिया में होगा धमाका, पढ़ें पूरी डिटेल

सैमसंग अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन 5 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। इस फ्यूचरिस्टिक फोन में Snapdragon 8 Elite चिप, 200MP कैमरा और 5,600mAh बैटरी दी जाएगी। कंपनी शुरुआत में केवल 30,000 यूनिट्स ही बेचेगी।

Updated : 13 November 2025, 10:16 AM IST
google-preferred

New Delhi: टेक जगत में लंबे समय से जिस स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा था, वह अब हकीकत बनने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च करने जा रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 5 दिसंबर 2025 को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि यह इवेंट एक स्पेशल ग्लोबल टेक शोकेस होगा, जिसमें कंपनी अपनी नई फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी।

सैमसंग का सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल फोन

सैमसंग के इनोवेशन की बात करें तो Galaxy Z TriFold कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोनों में से एक माना जा रहा है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह फोन तीन हिस्सों में फोल्ड होगा- यानी डुअल हिंज (Dual Hinge) डिजाइन के साथ आएगा। फोल्ड होने पर यह एक कॉम्पैक्ट फोन की तरह लगेगा, जबकि पूरी तरह खुलने पर यह टैबलेट जैसा बड़ा डिवाइस बन जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी जा सकती है, जो अनफोल्ड होने पर 10 इंच तक फैल जाएगी। स्क्रीन क्वालिटी, रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के मामले में यह डिवाइस अब तक के सभी फोल्डेबल फोनों से आगे होगा।

Tech News: अब बिना फोन नंबर कर पाएंगे व्हाट्सऐप पर चैट-कॉल, आ गया ये नया फीचर

शक्तिशाली प्रोसेसर और स्टोरेज

Galaxy Z TriFold को पावर देने के लिए कंपनी इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देने जा रही है, जो Qualcomm का सबसे नया और हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट है। फोन के साथ 16GB RAM और 256GB से लेकर 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट्स मिल सकते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8.0 पर चलेगा।

कंपनी ने इसे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और प्रोडक्टिविटी के लिहाज से तैयार किया है। एक बार अनफोल्ड होने पर इसका इंटरफेस Galaxy Z Fold 7 से काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसमें नए यूआई एलिमेंट्स और स्प्लिट स्क्रीन ऑप्टिमाइजेशन जोड़े गए हैं।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

डिजाइन की बात करें तो Galaxy Z TriFold में डुअल हिंज मैकेनिज़्म दिया गया है, जिससे यह फोन तीन भागों में मुड़ सकता है। जब यह पूरी तरह अनफोल्ड होता है, तो इसकी मोटाई केवल 4.2mm रहती है, जबकि फोल्ड करने पर यह करीब 14mm तक हो जाती है। फोन में अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स और ग्लास-एल्युमिनियम बॉडी देखने को मिलेगी।

इस बार सैमसंग ने फोल्डिंग तकनीक को और मजबूत बनाने पर काम किया है, ताकि बार-बार फोल्ड करने पर डिस्प्ले को कोई नुकसान न पहुंचे। बताया जा रहा है कि हिंज स्ट्रक्चर को 2 लाख बार तक फोल्ड टेस्ट किया गया है।

Galaxy Z TriFold

तीन बार मुड़ने वाला फोन (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

कैमरा सेटअप: 200MP का दमदार लेंस

सैमसंग हमेशा से अपने कैमरा इनोवेशन के लिए जानी जाती है, और Galaxy Z TriFold इसमें भी निराश नहीं करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 10MP के दो फ्रंट कैमरे दिए जा सकते हैं- ताकि फोल्ड और अनफोल्ड दोनों मोड में परफेक्ट शॉट लिया जा सके।

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग

फोल्डेबल फोन में बैटरी लाइफ हमेशा चिंता का विषय रही है, लेकिन इस बार सैमसंग ने इस कमी को दूर किया है। Galaxy Z TriFold में 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि Galaxy Z Fold 7 की 4,400mAh बैटरी से लगभग 30% ज्यादा है। फोन 65W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत?

टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z TriFold को कंपनी 5 दिसंबर 2025 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह एक लिमिटेड एडिशन फोन होगा। शुरुआती चरण में सैमसंग केवल 20,000 से 30,000 यूनिट्स ही बाजार में उतारेगी। कंपनी का उद्देश्य इस डिवाइस के जरिए अपनी फोल्डेबल टेक्नोलॉजी की क्षमता दिखाना है, न कि बड़े पैमाने पर बिक्री करना।

कीमत की बात करें तो अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग ₹2.60 लाख रुपये तक हो सकती है। यह फोन सीधा मुकाबला करेगा Huawei Mate XT से, जो दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन माना जाता है और जिसका दूसरा जेनरेशन मॉडल पहले ही लॉन्च हो चुका है।

Tech News: क्या फोन की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए स्मार्टफोन की असली उम्र पहचानने के तरीके

क्या होगा खास?

स्मार्टफोन इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, Galaxy Z TriFold फोल्डेबल मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर सकता है। यह न सिर्फ एक फोन बल्कि फोन-टैबलेट हाइब्रिड डिवाइस होगा, जो मल्टीटास्किंग और मीडिया कंजंप्शन को नए स्तर पर ले जाएगा। सैमसंग की यह कोशिश आने वाले वर्षों में मोबाइल डिजाइन की दिशा तय कर सकती है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो दिसंबर की शुरुआत में तकनीकी दुनिया एक नए युग की दहलीज पर होगी- जहां फोन सिर्फ फोल्ड नहीं, ट्राई-फोल्ड होंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 November 2025, 10:16 AM IST