Bigg Boss 19 में तेज हुआ ड्रामा, सलमान ने लगाई फटकार; अभिषेक-गौरव की तारीफ पर क्यों भड़कीं नीलम और तान्या?

‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी भावनात्मक और विवादित रहा। सलमान खान ने जहां अभिषेक बाजाज, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अशनूर कौर की तारीफ की वहीं नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने अपनी मेहनत की अनदेखी पर नाराज़गी जताई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 October 2025, 8:21 AM IST
google-preferred

Mumbai: ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते एक बार फिर चर्चा में रहा जब वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने घरवालों को उनके व्यवहार पर फटकार लगाई। उन्होंने बीते हफ्ते के घटनाक्रमों पर बात करते हुए कई कंटेस्टेंट्स को सुधार की सलाह दी। वहीं, कुछ प्रतिभागियों की मेहनत और बदलाव की सराहना भी की।

सलमान ने खासतौर पर अभिषेक बाजाज, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अशनूर कौर की तारीफ करते हुए कहा कि इन सभी ने अपने गेम में शानदार सुधार दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते इन लोगों का रवैया और योगदान सकारात्मक रहा, इसलिए इनकी प्रशंसा बनती है।

नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने जताई नाराज़गी

हालांकि सलमान की तारीफ ने सबको खुश नहीं किया। नीलम गिरी ने अभिषेक और दूसरों की तारीफ पर अपनी नाखुशी जताई। उन्होंने तान्या मित्तल से बातचीत में कहा कि उन्हें कभी सराहना नहीं मिलती, जबकि वह शुरू से मेहनत कर रही हैं। नीलम ने कहा, 'दूसरे ग्रुप को हमेशा तारीफ मिलती है। सलमान सर ने देखा कि अभिषेक ने दो दिन खाना बनाया, लेकिन उन्होंने ये नहीं देखा कि मैं शुरुआत से ये काम कर रही हूं। हमें चाहे जितना भी करना पड़े, हमें कभी नहीं सराहा जाता।'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) 

इस पर तान्या ने नीलम का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं भी गलत दिखती हूं, चाहे कुछ भी कर लूं। आज सलमान सर ने खुद कहा कि मैं गलत लग रही हूं, लेकिन मैंने भी मेहनत की है।'

Bigg Boss 19: शो में तान्या मित्तल का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार को लेकर दी तीखी टिप्पणी; मचा हंगामा

सलमान खान ने दी अपनी सफाई

दूसरी ओर सलमान खान ने उन लोगों को जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर उन्हें आमाल मलिक का पक्ष लेने के आरोप में ट्रोल कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैंने आमाल को सबसे ज्यादा डांटा है। पहले हफ्ते से लेकर पिछले वीकेंड तक मैंने उसे कई बार समझाया। लोग बाहर से सोचते हैं कि मैं पक्षपाती हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। जो अच्छा करेगा, उसकी तारीफ होगी।'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

उन्होंने आगे कहा कि इस हफ्ते अभिषेक बाजाज ने अच्छा प्रदर्शन किया और मृदुल तथा गौरव ने भी अपने व्यवहार में सुधार दिखाया। सलमान ने बताया कि जब नीलम ने कुकिंग ड्यूटी छोड़ दी थी, तब गौरव और अशनूर ने समस्या पर नहीं बल्कि समाधान पर ध्यान दिया। इसी वजह से उन्हें सराहा गया।

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फंसे गौरव खन्ना, घरवालों ने चेहरे पर पोती कालिख

बढ़ता ड्रामा और बदलते समीकरण

‘बिग बॉस 19’ में घर के अंदर अब दो गुट साफ नजर आने लगे हैं। एक तरफ अभिषेक और गौरव की टीम मजबूत दिख रही है वहीं नीलम और तान्या की नाराज़गी नया मोड़ ला सकती है। दर्शक भी सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कोई सलमान के फैसले से सहमत है, तो कोई इसे पक्षपात मान रहा है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 12 October 2025, 8:21 AM IST