Google Meet फिर डाउन: 502 Error से यूजर्स परेशान, जानिए इससे पहले कब-कब ठप हुई थी सर्विसें और क्यों

Google Meet आज फिर 502 Error के कारण डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए। यह पहली बार नहीं है जब Google की सर्विसें ठप हुई हों। जानें इससे पहले Google Meet, Gmail, YouTube और अन्य Google सेवाएं कब-कब डाउन हुईं और इसके पीछे क्या कारण थे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 November 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप आज Google Meet एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि Google Meet अचानक डाउन हो गया है। प्लेटफॉर्म खोलते ही 502 Error दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है कि सर्वर में टेंपरेरी समस्या है और यह रिक्वेस्ट को पूरा नहीं कर सकता।

Google Meet के डाउन होने से ऑनलाइन क्लासेस, ऑफिस मीटिंग्स और इंटरव्यू सेशंस प्रभावित हुए हैं। यूजर्स ने X (Twitter) पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि यह दिक्कत करीब 20–30 मिनट से चल रही है।

Google Meet इससे पहले भी कई बार हुआ डाउन 

Google की सर्विसें दुनिया की सबसे स्थिर और भरोसेमंद मानी जाती हैं, लेकिन 100% अपटाइम कोई प्लेटफॉर्म नहीं दे सकता। Google Meet और Google Workspace पहले भी कई बार प्रभावित हुए हैं।

1. दिसंबर 2020 – Google Services Global Outage

Google की लगभग सभी सेवाएं — Gmail, YouTube, Google Meet और Google Drive — करीब 45 मिनट तक पूरी तरह डाउन रहीं।
कारण: Google Authentication System में तकनीकी गड़बड़ी।

2. अगस्त 2022 – Google Meet और Gmail Outage

कई देशों में Google Meet लॉग-इन नहीं हो रहा था और Gmail नई ईमेल भेजने में फेल हो रहा था।
कारण: Google Cloud Server में समस्या।

3. अप्रैल 2023 – Google Workspace Partial Outage

भारत में हजारों यूजर्स को Google Meet में कॉल जॉइन करने और स्क्रीन शेयर करने में दिक्कत आई।
कारण: सर्वर ओवरलोड और नेटवर्क लेटेंसी।

4. सितंबर 2024 – Google Meet Call Drop Issue

Google Meet लगातार कॉल ड्रॉप कर रहा था, जिससे ऑफिस मीटिंग्स प्रभावित हुईं।
कारण: Google Meet RTC (Real-Time Communication) मॉड्यूल में बग।

Google की सर्विसें डाउन क्यों होती हैं?

Google का इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया का सबसे बड़ा है, लेकिन गड़बड़ियां कई कारणों से हो सकती हैं:

● सर्वर ओवरलोड

मीटिंग्स का अचानक बढ़ा लोड सर्वर पर दबाव डाल देता है।

Google की चेतावनी: पब्लिक Wi-Fi पर करना पड़ेगा महंगा, मिनटों में चोरी हो सकता है आपका डेटा

● क्लाउड सर्वर आउटेज

Google Cloud में कभी-कभी नेटवर्क फेल्योर या बग आ जाता है।

● अपडेट के दौरान समस्या

बैकएंड अपडेट, सुरक्षा पैच या मेंटेनेंस के दौरान एरर हो सकता है।

● नेटवर्क रूटिंग फेल्योर

कभी-कभी ISP या नेटवर्क रूटिंग में गड़बड़ी भी सर्वर को प्रभावित करती है।

● Authentication सिस्टम फेल होना

लॉग-इन सिस्टम में बग आने से Google की कई सेवाएं एक साथ डाउन हो जाती हैं।

Google Chrome में खतरनाक सुरक्षा खामी,जारी की हाई-रिस्क चेतावनी; क्या आपका डेटा भी है खतरे में?

क्या करना चाहिए जब Google Meet डाउन हो जाए?

  • कुछ मिनट बाद रीफ्रेश करें
  • Google Workspace Status Dashboard चेक करें
  • वैकल्पिक प्लेटफॉर्म (Zoom, Teams) का उपयोग करें
  • ब्राउज़र कैश क्लियर करें
  • अलग नेटवर्क पर ट्राई करें

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 1:56 PM IST