कमजोर मोबाइल नेटवर्क में भी चलेगी साफ आवाज! जानें क्या है Wi-Fi Calling, कैसे काम करती है और क्यों बन रही है लोगों की पहली पसंद

Wi-Fi Calling खराब मोबाइल नेटवर्क वाले इलाकों में भी साफ और स्टेबल कॉलिंग की सुविधा देती है। यह VoIP तकनीक पर काम करती है और मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी कॉल संभव बनाती है। जानें वाई-फाई कॉलिंग का उपयोग, फायदे और मोबाइल नेटवर्क की तुलना में यह कब बेहतर विकल्प है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 November 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज के समय में मोबाइल नेटवर्क दैनिक जीवन की जरूरत बन चुका है। चाहे ऑफिस का काम हो या परिवार और दोस्तों से बात, सब कुछ नेटवर्क पर निर्भर करता है। ऐसे में जब किसी जगह मोबाइल सिग्नल गायब या बेहद कमजोर हो जाए, तो सबसे बड़ी समस्या होती है कॉल कनेक्ट न होना। अच्छी बात यह है कि इस परेशानी का समाधान अब वाई-फाई कॉलिंग (Wi-Fi Calling) के रूप में मौजूद है। यह तकनीक उन क्षेत्रों में भी निर्बाध बातचीत की सुविधा देती है, जहां मोबाइल नेटवर्क पहुंचना मुश्किल है।

क्या है Wi-Fi Calling?

Wi-Fi Calling एक ऐसी सुविधा है जो आपको मोबाइल नेटवर्क की अनुपस्थिति में Wi-Fi इंटरनेट के जरिए कॉल करने और रिसीव करने की अनुमति देती है। जब नेटवर्क कमजोर होता है, आपका फोन ऑटोमैटिकली Wi-Fi पर स्विच होकर कॉल को उसी माध्यम से रूट कर देता है। इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती; यह फीचर फोन के अंदर ही मौजूद होता है।

कैसे काम करती है यह तकनीक?

Wi-Fi Calling VoIP (Voice over Internet Protocol) तकनीक पर आधारित है। यह तकनीक आपकी आवाज को डिजिटल डेटा में बदलकर इंटरनेट के जरिए भेजती है और फिर दूसरा फोन इसे दोबारा आवाज में बदल देता है। व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसी ऐप्स भी इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं, लेकिन Wi-Fi कॉलिंग को फोन में इन-बिल्ट होने का फायदा मिलता है।

एक बार फीचर ऑन करने के बाद:

  • फोन खुद तय करता है कि किस समय Wi-Fi और किस समय मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करना है
  • बिना किसी रुकावट के कॉलिंग अनुभव मिलता है
  • कोई अतिरिक्त ऐप या सेटअप की जरूरत नहीं

Wi-Fi Calling के बड़े फायदे

1. खराब नेटवर्क का समाधान

जिन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कमजोर रहता है, वहां Wi-Fi कॉलिंग बैकअप की तरह काम करती है और साफ, स्टेबल कॉल क्वालिटी देती है।

2. सीमलेस अनुभव

कॉल करने का तरीका बिल्कुल सामान्य रहता है नंबर डायल करिए और कनेक्ट हो जाइए। फोन खुद नेटवर्क चुन लेता है।

Tech News: अब बिना फोन नंबर कर पाएंगे व्हाट्सऐप पर चैट-कॉल, आ गया ये नया फीचर

3. इंटरनेशनल कॉलिंग में बचत

यदि आप विदेश में हैं और Wi-Fi उपलब्ध है, तो बिना रोमिंग चार्ज चुकाए घर पर कॉल कर सकते हैं। यह बेहद किफायती विकल्प बन जाता है।

4. दूरदराज के क्षेत्रों में आसान कनेक्टिविटी

जहां मोबाइल टावर नहीं होते, वहां भी सिर्फ वाई-फाईWi-Fi के जरिए बात की जा सकती है। यह उन जगहों में मददगार है जहां मोबाइल इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित है।

कब चुनें मोबाइल नेटवर्क और कब वाई-फाई कॉलिंग?

वाई-फाई कॉलिंग बेहतर है जब:

  • मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो
  • आप घर या ऑफिस में हों जहां वाई-फाई स्ट्रॉन्ग हो
  • इंटरनेशनल कॉल का खर्च बचाना हो
  • रोमिंग में महंगे चार्ज से बचना चाहते हों
  • मोबाइल नेटवर्क बेहतर है जब:
  • आप यात्रा में हों
  • इंटरनेट स्पीड कम हो
  • इमरजेंसी सिचुएशन हो, क्योंकि मोबाइल नेटवर्क से लोकेशन ट्रैकिंग ज्यादा सटीक होती है

Tech News: WhatsApp iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही डिवाइस पर चलेंगे दो अकाउंट

Wi-Fi कॉलिंग क्यों बन रही है नया ट्रेंड?

आज ज्यादातर स्मार्टफोन्स में यह फीचर मौजूद है। लोगों की लाइफस्टाइल, इंटरनेट का बढ़ता इस्तेमाल और घरों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की उपलब्धता ने इसे बेहद उपयोगी बना दिया है। मोबाइल नेटवर्क की जगह-जगह होने वाली समस्या से निपटने के लिए यह एक स्मार्ट, आसान और किफायती समाधान है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 November 2025, 11:13 AM IST