हिंदी
गूगल क्रोम में दो खतरनाक सुरक्षा खामियां मिली हैं, जिनके जरिए हैकर्स सिस्टम को रिमोटली हैक कर सकते हैं। CERT-In ने हाई-रिस्क अलर्ट जारी कर यूजर्स को तुरंत ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है। ये खामियां V8 इंजन की टाइप कंफ्यूजन एरर से जुड़ी हैं।
Google Chrome में खतरनाक सुरक्षा खामी (Img source: Google)
New Delhi: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर गूगल क्रोम एक बार फिर सुरक्षा खतरे की वजह से चर्चा में है। देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने क्रोम यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के मुताबिक, ब्राउजर में दो गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर साइबर अटैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर और डेटा को रिमोटली नुकसान पहुंचा सकते हैं।
CERT-In के अनुसार, गूगल क्रोम में CVE-2025-13223 और CVE-2025-13224 नाम से दो हाई-रिस्क सुरक्षा खामियां मिली हैं। ये दोनों बग क्रोम के V8 जावास्क्रिप्ट इंजन में मौजूद टाइप कंफ्यूजन एरर की वजह से उत्पन्न हुई हैं। जब ब्राउजर मेमोरी को गलत तरीके से एक्सेस करता है, तो हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर सिस्टम में मलेशियस कोड चला सकते हैं।
Google Chrome में हाई-रिस्क चेतावनी (img Source: Google)
CERT-In का कहना है कि ये कमजोरियां इतनी खतरनाक हैं कि यूजर्स का डिवाइस बिना किसी इंटरैक्शन के भी हैक हो सकता है, अगर वे किसी संक्रमित वेबसाइट या फाइल के संपर्क में आते हैं।
Tech News: OpenAI ने किए बड़े बदलाव, अब ChatGPT पर नहीं मिलेगी इन से से जुड़ी सलाह
गूगल पहले ही CVE-2025-13223 कमजोर की पुष्टि कर चुका है। गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने इसे इस साल का सातवां Zero-Day Vulnerability बताया है, यानी ऐसा बग जिसके बारे में हैकर्स को गूगल से पहले जानकारी मिल चुकी थी।
CERT-In और Google दोनों ने यूजर्स को तुरंत अपना Chrome ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है। गूगल ने इस सुरक्षा खामियों को ठीक करने के लिए Security Patch जारी कर दिया है, जो सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है।
Tech News: WhatsApp iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही डिवाइस पर चलेंगे दो अकाउंट