हिंदी
महराजगंज जिले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 39 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जारी इस आदेश में आधा दर्जन उप निरीक्षकों समेत बड़ी संख्या में आरक्षियों को नई तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा
Maharajganj: महराजगंज जिले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 39 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जारी इस आदेश में आधा दर्जन उप निरीक्षकों समेत बड़ी संख्या में आरक्षियों को नई तैनाती दी गई है। बताया गया कि कार्य की सुचारू व्यवस्था, कानून-व्यवस्था की मजबूती और थानों में लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। उप निरीक्षक प्रवीण सिंह को भिटौली से भिटौली थाने में ही नई भूमिका के साथ पुनः तैनात किया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि समय-समय पर ऐसे तबादले पुलिसिंग को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक हैं। नीचे सूची में सभी 39 कर्मियों का विवरण उपलब्ध है।
जिले में पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और थानों में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आधा दर्जन उप निरीक्षकों (दारोगाओं) सहित कुल 39 पुलिस कर्मियों का तबादला कर नई जगह तैनाती दे दी है।
महराजगंज: शराबी रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही से बाल-बाल बचे यात्री, महिलाओं-बच्चों में हड़कंप
एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार यह बदलाव नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है, जिसमें कई उप निरीक्षकों, हेड कांस्टेबलों और सिपाहियों को उनके अनुभव और कार्य की आवश्यकता के अनुरूप अलग-अलग थानों एवं शाखाओं में भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस फेरबदल का उद्देश्य थानों की कार्यक्षमता बढ़ाना, लंबित मामलों में तेजी लाना और संवेदनशील क्षेत्रों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना है। वर्तमान परिस्थितियों में कई थानों पर कार्यभार बढ़ जाने और कुछ स्थानों पर अतिरिक्त बल की जरूरत को देखते हुए पुलिस लाइन से भी कुछ कर्मियों को सक्रिय फील्ड भूमिका में भेजा गया है।
तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम उप निरीक्षक प्रवीण सिंह का है, जिन्हें भिटौली से भिटौली थाने में ही नई जिम्मेदारी के साथ पुनः तैनात किया गया है। इसके अलावा अन्य उप निरीक्षकों को फरेंदा, निचलौल, नौतनवां, कोल्हुई सहित विभिन्न थानों पर भेजा गया है।
Video: अखिलेश यादव ने उठाया महराजगंज डिमोलिशन केस, कहा- “समय आएगा और अफसरों से वसूला जाएगा पैसा”
एसपी मीणा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, “पुलिसिंग को बेहतर बनाना और जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। समय-समय पर कार्मिकों का रोटेशन आवश्यक होता है, ताकि कार्य में पारदर्शिता और गति बनी रहे।”