हिंदी
WhatsApp iOS यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट ला रहा है। नए बीटा वर्जन में यूजर्स एक ही iPhone पर दो अकाउंट चला सकेंगे, वह भी बिना थर्ड-पार्टी ऐप के। दोनों अकाउंट की चैट, बैकअप और नोटिफिकेशन पूरी तरह अलग काम करेंगे। फीचर जल्द रोल आउट हो सकता है।
WhatsApp ने शुरू की डुअल अकाउंट फीचर की टेस्टिंग (Img Source: Google)
New Delhi: WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब यूजर बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या ड्यूल ऐप फीचर के, एक ही iPhone पर दो WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे। यह अपडेट फिलहाल TestFlight बीटा के जरिए कुछ टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।
Meta की इस बड़ी पहल के बाद यूजर्स को पर्सनल और बिजनेस चैट को एक ही डिवाइस पर अलग-अलग मैनेज करने की सुविधा मिलेगी, जिससे WhatsApp का इस्तेमाल और आसान हो जाएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने ऐप की सेटिंग में एक नया Account List सेक्शन जोड़ा है। बीटा टेस्टर्स को यह फीचर देखने को मिल रहा है। इस सेक्शन में जाकर यूजर आसानी से दूसरा अकाउंट जोड़ सकते हैं।
नए फीचर की खासियतें:
Tech News: 15 जनवरी से WhatsApp पर बंद होगी ये सर्विस, जानें कैसे बचाएं चैट हिस्ट्री?
WhatsApp ने दोनों अकाउंट्स को एक-दूसरे से पूरी तरह अलग रखने का खास ध्यान रखा है।
यूजर को मिलेंगी अलग सुविधाएँ
फिलहाल WhatsApp इस फीचर को बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा है। कंपनी आम तौर पर बीटा टेस्टिंग के बाद यूजर्स की फीडबैक के अनुसार बदलाव करती है। इसके बाद ही फीचर को चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाता है।
हालांकि कोई आधिकारिक टाइमलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही स्टेबल अपडेट में शामिल किया जाएगा, क्योंकि एंड्रॉइड पर डुअल अकाउंट फीचर पहले ही उपलब्ध है।
Tech News: 15 जनवरी से WhatsApp पर बंद होगी ये सर्विस, जानें कैसे बचाएं चैट हिस्ट्री?
WhatsApp का यह अपडेट खासकर उन यूजर्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा जो एक ही डिवाइस पर अलग-अलग अकाउंट चलाना चाहते हैं।